Home / Misleading / फैक्ट चेकः विल स्मिथ द्वारा क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने से हैरान थे हॉलीवुड अभिनेता?

फैक्ट चेकः विल स्मिथ द्वारा क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने से हैरान थे हॉलीवुड अभिनेता?

हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विल स्मिथ ने इस बार ऑस्कर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। फिल्म “किंग रिचर्ड्स” में बेहतरीन अभिनय के लिए उनको यह पुरस्कार दिया गया है। वहीं ऑस्कर पुरस्कार के दौरान विल स्मिथ को लेकर काफी विवाद भी हो गया।

दरअसल स्मिथ ने मशहूर कॉमेडियन क्रिस रॉक को अपनी पत्नी के गंजेपन का मजाक उड़ाने पर थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं विवाद बढ़ने के बाद विल स्मिथ ने क्रिस रॉक से माफी मांग ली थी।

वहीं सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर कई तरह की भ्रामक वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। एक फोटो ऐसा वायरल हो रहा है, जिसमें हॉलीवुड के कुछ अभिनेता हैरानी भरा रिएक्शन दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर करने वाले दावा कर रहे हैं कि अभिनेताओं का ये रिएक्शन विल स्मिथ द्वारा क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद का है।

वहीं ड्वेन जॉनसन और एमा स्टोन सहित कई अन्य अभिनेताओं द्वारा भी कोलाज पोस्ट किया गया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अभिनेताओं ने वैसी ही हैरानी भरी प्रतिक्रिया दी थी।

फैक्ट चेकः

वायरल हो रहे कोलाज और फोटो का हमारी टीम द्वारा जांच किया गया। इन तस्वीरों की क्रॉस-चेकिंग के बाद, हमें पता चला कि यह तस्वीरें ऑस्कर 2017 की थी, जब एंकर ने यह कहकर गलती की थी कि फिल्म ‘ला ला लैंड’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता था। जबकि पुरस्कार जीतने वाली फिल्म ‘मूनलाइट’ थी। ‘ला ला लैंड’ के घोषणा की इस ब्लंडर के बाद अभिनेताओं और अन्य लोगों ने एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी, जिसे कैप्चर किया गया और इंटरनेट पर वायरल कर दिया था।

वायरल कॉलेज को ऑस्कर 2017 में फिल्म के नाम की गलती के बाद खींची गई तस्वीरों से बनाया गया है।

अमेरिका की मशहूर अखबार ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने भी इस खबर को कवर किया था और ऑस्कर विजेता फिल्म ‘मूनलाइट’ के साथ हुई गलती के बारे में ट्वीट किया था।

इस फैक्ट चेक से साबित होता है कि अभिनेताओं के रिएक्शन का वायरल हो रहा कोलाज 2022 का नहीं बल्कि 2017 का है।

दावा- स्मिथ द्वारा क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने बाद हैरान हो गए हॉलीवुड अभिनेता

दावाकर्ता: Problematic Bleeder

फैक्ट चेकः भ्रामक

 

 

Tagged: