Home / Misleading / फैक्ट चेक: OpIndia ने गुजरात के भावनगर में मुसलमानों के हिंदूओं को फ्लैट बेचने के लिए धमकाने की चलाई झूठी खबर

फैक्ट चेक: OpIndia ने गुजरात के भावनगर में मुसलमानों के हिंदूओं को फ्लैट बेचने के लिए धमकाने की चलाई झूठी खबर

दक्षिणपंथी न्यूज़ वेबसाइट OpIndia ने गुजरात के भावनगर में मुसलमानों द्वारा हिंदुओं को धमकाने की एक खबर चलाई। जो देखते ही देखते वायरल हो गई। खबर मे दावा किया गया कि पिछले हफ्ते 100 से 150 मुसलमानों की भीड़ ने भावनगर में सात्विक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में घुस कर हिंदू फ्लैट मालिकों को धमकाया, और उन्हें अपने फ्लैट बेचने अन्यथा परिणाम भुगतने की धमकी दी।

इस खबर को सिर्फ OpIndia ने ही नहीं बल्कि अन्य दक्षिणपंथी न्यूज़ वेबसाईट Divya Bhaskar, Desh Gujarat, Hindu Post, Desh Gujarat ने भी प्रकाशित किया। साथ ही ट्विटर पर इस खबर को कई वेरिफ़ाईड अकाउंट से भी शेयर किया गया।

 

https://twitter.com/nirwamehta/status/1504001135106875394

OpIndia की संपादक नीरवा मेहता ने इस रिपोर्ट को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ”बेचना या परिणाम भुगतना, हम जानते हैं कि आप क्या करते हैं’ – भावनगर में हिंदुओं को मुस्लिम भीड़ ने छोड़ने की धमकी दी, रिपोर्ट्स बताती हैं। अब हमने इसे कहां सुना है इससे पहले?”

फैक्ट चेक:

उपरोक्त दावे की पड़ताल के दौरान हमें भावनगर पुलिस एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट को गुजरात पुलिस के डीजीपी ने भी रिट्वीट किया है। ट्वीट में भावनगर पुलिस ने उपरोक्त खबर का खंडन करते हुए लिखा कि ‘एक दैनिक अखबार ने ‘हिंदू निवासियों को भावनगर में अपने फ्लैट बेचने के लिए मुसलमानों की भीड़ द्वारा धमकाए जाने’ के बारे में लेख प्रकाशित किया है। शहर में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। पुलिस ने कानूनी जांच शुरू की है और नोटिस जारी किया गया है।”

वहीं गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने भी ट्वीट कर वायरल खबर को झूठा बताया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “आदरणीय दोस्तों मैंने पढ़ा है कि ‘हिंदू निवासियों को मुसलमानों की भीड़ द्वारा भावनगर में अपने फ्लैट बेचने की धमकी दी जा रही है’। शहर में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। पुलिस ने कानूनी जांच शुरू कर दी है और नोटिस जारी कर दिया गया है।” कृपया फेक न्यूज वायरल न करें।”

अत: भावनगर में मुसलमानों के हिंदूओं को फ्लैट बेचने के लिए धमकाने की खबर फेक है।

 

Tagged: