सोशल मीडिया पर एक मौलाना की एक महिला के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। इन तस्वीरों के साथ दावा किया गया है कि यूपी की शीला मौर्या नामक एक बौद्ध महिला ने 70 वर्षीय मुस्लिम मौलाना नासीर से शादी की है। यूजर्स इन तस्वीरों को शेयर कर तंज कस रहे हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए निर्दोष संवैधानिक अछूत नामक यूजर ने लिखा, ‘#मीम_भीम_एकता
यूपी कि शिला मौर्या ने भाईचारा बढ़ाने 70 साल के मुल्ला नासिर के साथ कि शादी…..कहा सनातन ऐसा करने से हमें रोकता है इसलिए हमने सनातन को त्यागकर बौद्ध धम्म अपना लिया – जहाँ हमें सभी प्रकार कि #आज़ादी है’

इसके अलावा इन तस्वीरों को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल तस्वीरों की जांच में पाया कि यह सभी तस्वीरें वास्तविक नहीं हैं। इन सभी तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा बनाया गया है। हमारी टीम ने इन सभी तस्वीरों की जांच AI डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन पर की। हमारी जांच में परिणाम सामने आया कि इन तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा जनरेट किया गया है।

इसके अलावा हमारी टीम ने उत्तर प्रदेश में शीला मौर्या नामक बौद्ध महिला का 70 वर्षीय मौलाना नासीर से शादी किए जाने के संदर्भ में गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें किसी भी विश्वसनीय मीडिया संस्थान द्वारा प्रकाशित कोई न्यूज नहीं मिली।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश में शीला मौर्या नामक बौद्ध महिला का 70 वर्षीय मौलाना नासीर से शादी किए जाने के दावे के साथ AI-जनरेटेड तस्वीरें की गई हैं। इसलिए यूजर्स का दावा फेक है।

