ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों की चर्चा मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हो रही है। वहीं, इन प्रदर्शनों के कई वीडियो और सूचनाएं भी शेयर की जा रही हैं, हालांकि इनमें कई भ्रामक सूचनाएं भी हैं। ईरान प्रदर्शन का बताकर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक सड़क पर लोगों को आगजनी और हिंसक प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।
Vinod kumar Singh Raikwar नामक यूजर ने वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘ईरान के लगभग 180 शहर एक साथ जल रहे हैं, एक और इस्लामिक कट्टरपंथी देश ख़त्म होने की कगार पर है..!!’

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को ईरान का बताकर शेयर किया है, जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह ईरान का नहीं है। यह वीडियो ग्रीस के थेसालोनिकी शहर में कॉन्सर्ट के बाद हुए बवाल का है। वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह वीडियो ग्रीस के मीडिया संस्थान TA NEA के फेसबुक पेज पर 2 नवंबर 2025 को पोस्ट मिला। इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि काफ्तानज़ोग्लियो में LEX कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद बवाल हुआ। लोगों के एक ग्रुप ने सिटी सेंटर में मोलोटोव कॉकटेल और आंसू गैस फेंकी। पुलिस ने इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया।
हमें इस घटना के संदर्भ में ग्रीस की grtimes और reader सहति कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिसमें इस घटना के बारे में विस्तार से बताया गया है कि कफ्तानजोग्लियो स्टेडियम में लेक्स कॉन्सर्ट के समाप्त होने के कुछ ही समय बाद थेसालोनिकी में तनाव बढ़ गया। लगभग 50 लोग, जिन्होंने अपने चेहरे ढके हुए थे, वह पुलिसकर्मियों की ओर बढ़े और मोलोटोव कॉकटेल और पत्थरों से हमला किया। इस घटना के कारण खड़ी गाड़ियों में आग लग गई।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया ग्रीस में कॉन्सर्ट के बाद हुए बवाल का वीडियो ईरान का बताकर शेयर किया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

