सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि गोरखपुर में एक मंदिर में जमीन के 22 फुट नीचे जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। इस वीडियो में एक बंकर नुमा जगह से कई लड़कियों को बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, ‘यूपी गोरखपुर के मंदिर के नीचे ज़मीन के 22 फीट नीचे चल रही थी जिस्मफरोशी के धंधे’

इसके अलावा इसी वीडियो को गोरखपुर मंदिर का बताते हुए इंस्टाग्राम पर भी कई अन्य यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह गोरखपुर के किसी मंदिर का वीडियो नहीं है। यह वर्ष 2021 में मुंबई के अंधेरी वेस्ट के एक बार पर पड़े छापे का है। इस वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए Nation Today ने लिखा है, “अंधेरी वेस्ट के मुंबई के दीपा डांस बार में छापा। 17 बार डांसर सहित 22 स्टाफ मेंबर गिरफ्तार।” (हिन्दी अनुवाद)
इसके अलावा, हमें वायरल पुलिस की रेड के संदर्भ में वर्ष 2021 की टाइम्स ऑफ इंडिया और एनडीटीवी सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। इन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मुंबई पुलिस की समाज सेवा शाखा ने अंधेरी पूर्व स्थित दीपा बार पर छापा मारकर 17 महिलाओं और चार ग्राहकों समेत आठ लोगों को “अश्लील नृत्य और अभद्र व्यवहार” के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि बार के मालिकों/प्रबंधकों ने इन महिला नर्तकियों को बार के अंदर गुप्त कमरों में छिपा रखा था और अपराध शाखा के अधिकारियों को मेकअप रूम के कंक्रीट के दरवाजे तोड़कर उन्हें बाहर निकालने में कुछ घंटे लग गए।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि यह मुंबई के एक बार पर छापेमारी का पुराना वीडियो है। जिसे गोरखपुर के एक मंदिर में जिस्मफरोशी के भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है।

