बांग्लादेश में हिन्दुओं पर बढ़ते हमले के बीच शाहरुख खान की IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को रखे जाने को लेकर काफी बवाल मचा था। शाहरुख खान को एंटी नेशनल तक कहा गया। हालांकि विवाद बढ़ने पर बीसीसीआई के निर्देश पर KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर शाहरुख के एक बयान का पोस्टकार्ड वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख को आईसीसी चेयरमैन जय शाह पर निशाना साधते हुए देखा जा सकता है।
वायरल पोस्टकार्ड में शाहरुख खान का बयान लिखा है, ‘शाहरुख खान ने कहा-अगर बांग्लादेश के खिलाड़ी को अपने टीम ने रखने पर मैं गद्दार हूं, तो बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ मैच करवाने वाला अमित शाह का बेटा जय शाह क्या है?’

वहीं शाहरुख के इस पोस्टकार्ड को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी पोस्ट किया गया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने शाहरुख खान के वायरल बयान की जांच में पाया कि शाहरुख ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है और उनका फेक बयान शेयर किया गया है। हमारी टीम ने सबसे पहले वायरल बयान के संदर्भ में शाहरुख खान और उनकी आईपीएल टीम केकेआर के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स को देखा। हमें यहां शाहरुख खान का ऐसा कोई बयान नहीं मिला।
हालांकि हमें KKR के हैंडल से मुस्तफिजुर को रिलीज किए जाने के बारे में सूचना मिली। जिसमें कहा गया है, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स ने कन्फर्म किया है कि IPL के रेगुलेटर BCCI/IPL ने उन्हें आने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन से पहले मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया है। यह रिलीज़ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के निर्देश पर, सही प्रोसेस और सलाह-मशविरे के बाद की गई है। BCCI, IPL के नियमों के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स को एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की अनुमति देगा, और आगे की जानकारी सही समय पर दी जाएगी।’
इसके अलावा हमारी टीम ने शाहरुख खान के वायरल बयान के संदर्भ में गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। लेकिन हमें किसी भी मुख्यधारा की मीडिया द्वारा प्रकाशित कोई सूचना नहीं मिली, जिसमें शाहरुख खान का वायरल बयान प्रकाशित किया गया हो, क्योंकि अगर शाहरुख ने ऐसा कोई भी बयान दिया होता, तो यह मीडिया की सुर्खियों में जरूर होता।
निष्कर्षः
DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का फेक बयान शेयर किया है। उन्होंने जय शाह की आलोचना वाला बयान नहीं दिया है। इसलिए यूजर्स का दावा फेक है।

