रूस ने दावा किया है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर 28-29 दिसंबर की रात में ड्रोन से हमला किया गया था, लेकिन रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन्स को हवा में ही नष्ट कर दिया था। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज को पुतिन के आवास पर हमले का बताकर शेयर किया गया है।
इस सीसीटीवी फुटेज को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘पुतिन के आवास पर हमला. ड्रोन हमले का वीडियो सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर हमला होते देखा जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रोन रूस के अंदर गहराई तक घुसकर इस हमले को अंजाम देने में सफल रहे।’

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह ओरिजिनल सीसीटीवी फुटेज नहीं है, बल्कि AI द्वारा बनाया गया है। हमारी टीम ने सबसे पहले वीडियो को गौर से देखा। हमने पाया कि सीसीटीवी फुटेज की टाइमर में विसंगति है। हमने पाया कि फुटेज में टाइम 2:14:23 से शुरु होता है, जो कुछ समय बाद घटकर 2:14:10 हो जाता है। इसके बाद फिर 2:14:18 से बढ़कर सीधा 2:14:28 हो जाता है। कभी सेकेंड का घटना और कभी सेकेंड का अचानक बढ़ जाना वीडियो को लेकर संदेह पैदा करता है।

इसके बाद हमारी टीम ने वायरल वीडियो की जांच AI-डिटेक्टर टूल डीपफेक-ओ-मीटर पर की। जांच में परिणाम सामने आया कि वायरल सीसीटीवी फुटेज के AI-जनरेटेड होने के चांस 100 प्रतिशत हैं।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया सीसीटीवी फुटेज रूस के राष्ट्रपति पुतिन के आवास पर हमले का नहीं है। इस वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) द्वारा बनाया गया है। इसलिए यूजर का दावा फेक है।

