सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक ट्रक को खाई में गिरते हुए देखा जा सकता है। लेकिन अचानक एक साधु चमत्कार दिखाते हुए ट्रक को खाई में गिरने से बचा लेते हैं। वीडियो में सड़क पर हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए लोगों को भी देखा जा सकता है।

Source: X
सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर ललित ज्याणी ने वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा कि बाबा जी ने गाड़ी को खाई में गिरने से बचाया यह है सनातन की ताकत

Source: Facebook
वहीं फेसबुक पर एक अन्य यूजर कुमार कोबरा ने वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा कि बाबा ने ट्रक 🚒 को खाई में गिरने से रिका 😱
फैक्ट चेक:

Source: Youtube
वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले वीडियो को कीफ्रेम में कन्वर्ट किया और फिर अलग-अलग कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही मूल वीडियो यूट्यूब पर मिला। जहां इस वीडियो को 28 दिसंबर 2025 को शेयर किया गया था। इस दौरान हमें पता चला कि वीडियो में AI-जनरेटेड ऑडियो है यानि वीडियो को वॉयसओवर टूल्स से बनाया गया था।

ऐसे में हमने जांच को आगे बढ़ाते हुए वायरल वीडियो की जांच एआई डिक्टेक्ट्रर टूल हाईव मोड्रेशन से की। इस दौरान हमने पाया कि वायरल वीडियो के एआई जनरेटेड होने की संभावना 99.9 फीसद है।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि वीडियो एआई निर्मित है। वायरल वीडियो का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है।

