Vladimir Putin

फैक्ट चेकः पुतिन के राष्ट्रपति भवन आगमन की तैयारियों की तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल

Fact Check hi Featured Misleading

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय भारत दौरे आए थे। इस दौरान राष्ट्रपति भवन में पुतिन के सम्मान में भोज का आयोजन भी किया गया था। पुतिन जब राष्ट्रपति भवन पहुंचे तो वहां रेड कारेपट बिछाकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान पुतिन के दौरे की मीडिया कवरेज की एक तस्वीर सोशल मीडिया वायरल है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति की रवानगी के साथ ही किराए की रेड कारपेट को भी मैरिज हॉल को वापस कर दिया गया है, जिसकी एक रूसी चैनल ने राष्ट्रपति भवन से कवरेज की।

रिपोर्टर की तस्वीर को शेयर करते हुए दिव्या कुमारी नामक यूजर ने लिखा, ‘रूसी राष्ट्रपति की रवानगी के साथ ही किराए की लाल दरी को भी शादी हॉल को वापस कर दिया गया है। एक रूसी चैनल ने राष्ट्रपति भवन से इसे कवर किया। उधर, अमेरिकी मीडिया में पुतिन के इस दौरे को लेकर तरह–तरह के ताने कसे जा रहे हैं। इस तरह के अंतरराष्ट्रीय मौकों पर, जहां हमें थोड़ी नज़ाकत के साथ पेश आना चाहिए, वहां हम लगातार नाक कटवा रहे हैं। विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था वैसे भी दुनिया के सबसे प्रदूषित देश के रूप में पहचान बना चुकी है। लेकिन, इन कलंकों को धोने की जगह भारत दुनिया को दिखा रहा है कि हम एक निरंकुश देश हैं। एक ऐसा देश, जिसका अपना भी कोई प्रोटोकॉल नहीं।’

लिंक

इसके अलावा एक यूजर ने भी इस तस्वीर को शेयर कर ऐसा ही दावा किया है, जिसे यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि रूसी रिपोर्टर की वायरल तस्वीर के साथ भ्रामक दावा किया गया है। दरअसल रूसी रिपोर्टर की कवरेज व्लादिमीर पुतिन के राष्ट्रपति भवन आगमन से पहले की जा रही तैयारियों को लेकर थी। हमने पाया कि तस्वीर पर ZVEZDA NEWS लिखा है। इसके बाद हमारी टीम ने ZVEZDA NEWS के बारे में सर्च किया, हमें इसका टेलीग्राम चैनल मिला।

ZVEZDA NEWS के टेलीग्राम चैनल पर वायरल तस्वीर की पूरी कवरेज का वीडियो मिला, जिसके साथ जानकारी दी गई है, ‘नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के सामने भारतीय पत्रकारों की लाइन लगी हुई है। व्लादिमीर पुतिन के लिए आधिकारिक स्वागत समारोह जल्द ही वहीं होगा। रूसी नेता का शानदार स्वागत किया जा रहा है। गार्ड्स ऑफ ऑनर की परेड भी प्लान की गई है।’

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर पुतिन के राष्ट्रपति भवन आगमन से पहले तैयारियों की रूसी मीडिया द्वारा कवरेज की है, जिसे पुतिन के दौरे के बाद रेड कारपेट को मैरिज हॉल को वापस लौटाए जाने की कवरेज का बताकर शेयर किया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।