Adil Kazmi arrest

फैक्ट चेकः भोपाल में ब्लास्ट की साजिश में आदिल काजमी की गिरफ्तारी का दावा गलत है, वायरल वीडियो तेलुगु फिल्म का दृश्य है

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि भोपाल में आदिल काजमी नाम का शख्स ब्लास्ट की साजिश रच रहा था, जिसको सीबीआई और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ब्लास्ट से पहले गिरफ्तार कर लिया गया।

इस वीडियो को शेयर करते हुए पुष्पराज शर्मा नामक यूजर ने लिखा, ‘ये है आदिल काजमी जो भोपाल में ब्लास्ट करने की साजिश रच रहा था सीबीआई और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन की वजह से इसको पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है।’

आर्काईव लिंक

इसके अलावा इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह दावा गलत है। वायरल वीडियो भोपाल में आदिल काजमी की गिरफ्तारी का नहीं है, बल्कि यह वीडियो तेलुगु फिल्म Tappinchukoleru का एक दृश्य है, जिसमें आदिल काजमी ने एक्टिंग की है। वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यही दृश्य एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला, जिसके साथ कैप्शन दिया गया है, ‘Tappinchukoleru Latest Telugu Horror Movie 4K | Telugu New Horror Movies | Part 12 | Mango Videos (Tappinchukoleru लेटेस्ट तेलुगु हॉरर मूवी 4K | तेलुगु नई हॉरर मूवीज़ | पार्ट 12 | मैंगो वीडियोज़)’

वहीं, आगे की जांच में हमें सैयद आदिल काजमी का फेसबुक पेज मिला। इस फेसबुक पर आदिल काजमी का नंबर भी दिया हुआ है। हवहीं, हमारी टीम ने आदिल काजमी से संपर्क किया। आदिल ने बताया कि वह फिल्मों में एक्टर और प्रोफेशनल बाईक स्टंटमैन हैं। उन्होंने कहा कि यह फिल्म Tappinchukoleru का एक दृश्य है, जो भोपाल में गैस त्रासदी के संकट पर फिल्माई गई थी, जिसको सोशल मीडिया पर गलत तरीके से फैलाया जा रहा है। उन्होंने हमें यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर फैलाए गए फेक न्यूज से वह और उनका परिवार काफी परेशान हो गया है, यहां तक की परिवारवालों को उनकी सुरक्षा की भी चिंता सताने लगी है।

आदिल काजमी के फेसबुक पेज पर बाइक से स्टंट करते उनके फोटो और वीडियो को देखा जा सकता है।

लिंक

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो तेलुगु फिल्म Tappinchukoleru का दृश्य है, जिसमें आदिल काजमी ने एक्टिंग की है। भोपाल में उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।