Delhi live-in partner murder

फैक्ट चेकः दिल्ली में लिव-इन-पार्टनर की हत्या में नहीं है सांप्रदायिक एंगल, भ्रामक दावा वायरल

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर टीवी-9 भारतवर्ष का एक इंफोग्राफिक शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में एक मुस्लिम शख्स ने अपनी हिन्दू लिव-इन-पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद मुस्लिम युवक लाश को कार में रखकर सो गया।

इंफोग्राफिक को शेयर करते हुए रूही वर्मा नामक यूजर ने लिखा, ‘My Abdul is different..अब्दुल ने फिर एक कांड कर दिया दिल्ली में अपनी लविंग पार्टनर में रहने वाली हिंदू लड़की को मारकर गाड़ी में उसकी लाश लेकर जा रहा जा रहा था ठिकाने लगाने के लिए…. रास्ते में पुलिस चेकिंग में उसकी गाड़ी पकड़ गई और पता चला उसने अपने साथ रहने वाली हिंदू महिला को मार दिया है…’

लिंक

इस इंफोग्राफिक को ऐसे ही दावे के साथ कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

वायरल इंफोग्राफिक पर टीवी-9 भारतवर्ष का लोगो लगा है, जिसके बाद हमारी टीम ने टीवी-9 भारतवर्ष के सोशल मीडिया अकाउंट्स को देखा। हमें यह इंफोग्राफिक टीवी-9 भारतवर्ष के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट मिला, जिसके साथ एक खबर का लिंक भी दिया गया था। इस लिंक को ओपेन करने पर हमें पूरी खबर मिली, जिसमें बताया गया है कि द्वारका जिले के छावला इलाके में यह 26 नवंबर की घटना है। पुलिस टीम को कार की पिछली सीट पर एक मृत महिला मिली, पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक महिला उसी इलाके के वीरेंद्र सिंह के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। पुलिस ने जब घटना के बारे में सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी वीरेंद्र सिंह टूट गया। उसने पुलिस को बताया कि शराब पीने को लेकर दोनों के बीच तीखा विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने महिला का गला दबाकर हत्या कर दी।

खबर का लिंक

इसके अलावा हमें इस घटना के बारे में हिन्दुस्तान, एनडीटीवी और दैनिक जागरण की भी रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें हत्या के आरोपी का नामक वीरेंद्र सिंह बताया गया है। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह के मुताबिक वीरेंद्र ने शराब के नशे में झगड़े के बाद महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए अपनी गाड़ी की पिछली सीट पर छिपा दिया था।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर किया गया दावा भ्रामक है। छावला इलाके में लिव-इन-पार्टनर की हत्या मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। पुलिस ने इस घटना के आरोपी वीरेंद्र को गिरफ्तार किया है।