एक पोस्ट में दावा किया गया है कि कोलकाता के न्यू टाउन की झुग्गियाँ “SIR” के डर से खाली हो रही हैं। इस पोस्ट के साथ दो तस्वीरें भी शेयर की गईं। ज़ी न्यूज़ 24 घंटा ने यह पोस्ट बंगाली भाषा में शेयर की। पोस्ट में लिखा था, “SIR, डर की वजह से झुग्गियां महामारी की तरह खाली हो रही हैं… न्यूटाउन में डरावनी तस्वीर! रातों-रात खाली झुग्गी… SIR, डर के मारे सारे घर खाली हो रहे हैं…” (हिन्दी अनुवाद)

फैक्ट चेकः
हमारी जांच में पाया गया कि यह पोस्ट भ्रामक है। रिवर्स इमेज सर्च से पता चला कि ये तस्वीरें कोलकाता की नहीं हैं, बल्कि द इंडियन एक्सप्रेस में 19 जुलाई, 2025 को छपी एक रिपोर्ट की हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, तस्वीरों में आरके पुरम के सेक्टर 7 (नई दिल्ली) में टाइप 1 क्वार्टर के आस-पास बनी अवैध झुग्गियों में रहने वाली महिलाएं दिखाई दे रही हैं। सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (CPWD) ने 11 जुलाई को बेदखली के नोटिस जारी किए थे, जिसमें निवासियों को सात दिनों के अंदर जगह खाली करने का निर्देश दिया गया था। CPWD ने साफ किया कि हालांकि क्वार्टर खराब हालत में थे और कभी भी गिर सकते थे, लेकिन उन्होंने झुग्गियों या क्वार्टरों को गिराने का कोई प्लान नहीं बनाया था।

इसके अलावा, हमने इंडियन एक्सप्रेस की न्यूज़ जर्नलिस्ट दृष्टि जैन से संपर्क किया, जिन्होंने आरके पुरम की खबर कवर की थी। उन्होंने भी कन्फर्म किया कि तस्वीरें आरके पुरम-नई दिल्ली की हैं, न कि पश्चिम बंगाल की हैं। इसके अलावा, ज़ी न्यूज़ ने भी बाद में माफ़ी मांगी और स्वीकार किया कि घटना के बारे में उनकी पिछली रिपोर्ट गलत थी।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर की गईं तस्वीरें न्यू टाउन-कोलकाता के झुग्गियों की नहीं हैं, बल्कि नई दिल्ली के आरके. पुरम की हैं।

