सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती का शव सूटकेस में रखा है, वहीं वीडियो में आगे एक युवती खुद का नाम तनीषा कुमारी बताती है और नासिम नाम के युवक के साथ शादी करने की बात कहती है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि तनीषा ने नासिम से शादी की थी, लेकिन अब उसकी लाश सूटकेस में मिली है।
विनी नामक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘One more Love jehad. तनीषा कुमारी भागी नसीम के साथ और इस्लाम क़बूल किया _____ बाद में यही होना था _____ सूट केस में पाई गई’

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स द्वारा भी इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल दावा भ्रामक है। दरअसल सूटकेस में लाश की जो तस्वीर शेयर की जा रही है, वह मुरादाबाद की नहीं है, बल्कि मार्च 2022 में उत्तराखंड के पिरान कलियर इलाके की एक घटना की है। हमें इस घटना के बारे में ईटीवी सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिसमें बताया गया है कि रमशा पुत्री राशिद की हत्या उसके ही प्रेमी गुलजेब पुत्र सनव्वर ने कर दी थी।

हमें इस घटना के बारे दर्ज एफआईआर की कॉपी क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स (CCTNS) के पोर्टल पर मिली। जिसे यहां देखा जा सकता है।
वहीं आगे की जांच की लिए हमारी टीम ने वायरल वीडियो में दिख रहे जोड़े के बारे में सर्च किया। हमें टीवी-9 भारतवर्ष और न्यूज-18 हिन्दी सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। जिसमें बताया गया है कि ‘मामला मुरादाबाद के थाना डिलारी क्षेत्र का है. यहां रहने वाली 22 वर्षीय तनीषा कुमारी पिछले कुछ दिनों से लापता थी. परेशान पिता ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. लेकिन अब उसी तनीषा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह साफ़ तौर पर कहती दिख रही है कि वह अपनी मर्ज़ी से घर छोड़कर गांव के ही रहने वाले अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ गई है।’

आगे की जानकारी के लिए हमारी टीम ने डिलारी पुलिस स्टेशन से संपर्क किया। पुलिस ने हमें बताया कि डिलारी क्षेत्र में सूटकेस में लाश मिलने जैसी कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं नहीं शेयर करने की बात भी कही है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर किया गया दावा भ्रामक है। सूटकेस में लाश की तस्वीर उत्तराखंड की पुरानी घटना का है। वहीं डिलारी पुलिस के मुताबिक सूटकेस में लाश मिलने की कोई घटना नहीं हुई है।

