Raebareli

फैक्ट चेकः रायबरेली में महिला पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या का दावा भ्रामक है, वायरल वीडियो फिल्म शूटिंग का है

Fact Check Featured Misleading

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक महिला पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यूजर्स इस वीडियो के साथ यूपी के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर कर Ashraf Khan नामक यूजर ने लिखा, ‘#यूपी के #रायबरेली का वीडियो है यूपी के #मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी #बिहार चुनाव प्रचार में मस्त हैं उनसे अपना राज तो संभलता नहीं है दूसरे के राज्य के लोगों को बताने चले हैं’

लिंक

वीडियो के साथ Supriya नामक यूजर ने लिखा, ‘यूपी के रायबरेली जिले में महिला पुलिस कर्मी की गोली मारकर हत्या #NewsUpdate #UPPolice #UPNews

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि महिला पुलिस अधिकारी की हत्या का दावा गलत है। वायरल वीडियो किसी फिल्म या धारावाहिक की शूटिंग का है। इस संदर्भ में रायबरेली पुलिस (@raebarelipolice) ने एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि वायरल वीडियो फिल्म/सीरियल की शूटिंग का है और जिले में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।

लिंक

पुलिस ने बयान जारी कर कहा, ‘सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमें महिला पुलिसकर्मी पर फायर किया जा रहा है, के संबंध में अवगत कराना है कि उक्त वीडियो किसी मूवी/सीरियल की शूटिंग का है जो कि हास्यास्पद है। जिसे भ्रामक तरीके से रायबरेली से जोड़कर प्रसारित किया जा रहा है। रायबरेली पुलिस द्वारा सभी से अपील की जाती है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना तथा झूठी अफवायें फैलाने से बचे। जिस किसी के भी द्वारा ऐसा कृत्य किया जाता है उसके विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो फिल्म की शूटिंग का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का रायबरेली में महिला पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या किए जाने का दावा गलत है