Bihar Assembly Election

फैक्ट चेकः मध्य प्रदेश में 2018 में BJP नेता को जूते की माला पहनाने का वीडियो बिहार का बताकर वायरल

Fact Check Featured Misleading

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि बिहार में जनता ने बीजेपी प्रत्याशी का जूते की माला पहनाकर स्वागत किया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथ जोड़ रहे एक प्रत्याशी को एक शख्स जूते की माला पहना देता है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए Manish Mishra नामक एक फेसबुक यूजर ने लिखा, ‘BJP प्रत्याशी को जुते की माला पहनाकर स्वागत किया गया बिहार विधानसभा चुनाव #biharelection2025

लिंक

वहीं एक अन्य यूजर ने इस वीडियो को बिहार का बताते हुए इस घटना की निंदा करते हुए लिखा, ‘वैसे ये गलत बात है,,किसी प्रत्याशी का अपमान न करें,वोट चाहे न दे,bjp प्रत्याशी को जूते की माला से स्वागत कर दिया बिहार में,हम इसका समर्थन नहीं करते।’

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल की जांच में पाया कि यह बिहार की हाल-फिलहाल की घटना का वीडियो नहीं है। यह वीडियो मध्य प्रदेश में 2018 की घटना का है। इस वीडियो को न्यूज एजेंसी ANI ने 20 नवंबर 2018 को पोस्ट किया है। ANI ने इस वीडियो के साथ जानकारी दी है, ‘मध्य प्रदेश के नागदा में एक आदमी ने बीजेपी विधायक और उम्मीदवार दिलीप शेखावत का जूतों की माला पहनाकर स्वागत किया।’

वहीं हमें इस घटना के बारे में एनडीटीवी की भी वर्ष 2018 की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है, ‘मध्य प्रदेश के नागदा में बीजेपी विधायक और उम्मीदवार दिलीप शेखावत को ऐसे ही एक शख्स के गुस्से का शिकार होना पड़ा. दरअसल, बीजेपी विधायक और उम्मीदवार दिलीप शेखावत नागदा में चुनाव प्रचार में जुटे थे, तभी एक शख्स ने उनके गले में जूतों की माला पहना दी। पहले तो विधायक समझ नहीं पाते हैं और वह माला पहन लेते हैं, मगर बाद में जैसे ही उन्हें लगता है कि शख्स ने जूते की माला पहनाई है, वह आग बबूला हो जाते हैं और उस शख्स पर टूट पड़ते हैं।’

लिंक

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो बिहार में बीजेपी प्रत्याशी को जूते की माला पहनाए जाने का नहीं है। यह वीडियो वर्ष 2018 में मध्य प्रदेश की घटना का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।