भोजपुरी फिल्मों के स्टार अभिनेता खेसारी लाल यादव बिहार की छपरा सीट से आरजेडी प्रत्याशी हैं। खेसारी लाल यादव का कई भोजपुरी कलाकारों ने समर्थन भी किया है। इस बीच सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का खेसारी लाल यादव का समर्थन करते वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सोनू सूद ना सिर्फ खेसारी का समर्थन करते हैं, बल्कि खेसारी के विरोधियों को खरी खोटी भी सुनाते हैं।
वायरल वीडियो में सोनू सूद को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मैंने सुना कि खेसारी लाल यादव छपरा से चुनाव लड़ रहे हैं। जिसमें काफी लोग खेसारी भाई का विरोध भी कर रहे हैं। तो मैं उन लोगों से यही कहना चाहता हूं कि भाई तुम लोग होते कौन हो दूसरे के फैसला का विरोध करने वाले। तुमको जो अच्छा लगा तुम वहां गए और खेसारी लाल को जहां अच्छा लगा वो वहां गए। खेसारी भाई बिल्कुल सही जगह हैं। मैं खेसारी लाल के साथ हूं और मैं खेसारी लाल को शुभकामना देता हूँ कि खेसारी लाल चुनाव जीत जाएं।’
सोनू सूद के इस वीडियो को फेसबुक पर Anand Yadav नामक एक यूजर ने शेयर करते हुए लिखा, ‘सोनू सूद आए खेसारी लाल यादव के समर्थन में।’ इस पोस्ट पर 60 हजार से ज्यादा लाइक्स आए हैं, जबकि 2700 से ज्यादा बार शेयर किया गया है।

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को इसी तरह के दावे के साथ शेयर किया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह वीडियो एडिटेड है। ओरिजिनल वीडियो में सोनू सूद ने मोटिवेशनल बातें की है। हमें ओरिजिनल वीडियो सोनू सूद के सोशल मीडिया हैंडल्स पर 25 अक्टूबर 2025 को पोस्ट मिला। इस वीडियो में सोनू कहते हैं, ‘किसी ने बड़ी कमाल की बात कही है कि अगर आपके पास जरूरत से ज्यादा है, तो बड़ी दीवारें नहीं बड़ी मेज बनाएं, ताकी ज्यादा से ज्यादा लोग आपके साथ खा पाएं। क्योंकि बांटने से बढ़ जाता है प्यार और बांटने से घट जाता है गम। बदल जाएगी ये दुनिया अगर हाथ थाम लें हम और तुम। इसलिए जब तेरे पास जरूरत से ज्यादा हों बांट के तो देख, बड़ी खुशियां किसी के साथ बांट के तो देख। फिर देख, कैसे ये दुनिया बदलती है। बाकी सब भ्रम है, ये दुनिया सिर्फ प्यार से चलती है।’
ओरिजिनल वीडियो में देखा जा सकता है कि कहीं भी सोनू सूद ने खेसारी लाल यादव का समर्थन नहीं किया है और ना ही खेसारी के विरोधियों को खरी खोटी सुनाई है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोनू सूद ने खेसारी लाल यादव का समर्थन नहीं किया है। सोनू सूद का वायरल वीडियो एडिटेड है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

