फैक्ट चेक: क्या सरफराज खान ने कहा कि मुझे भारतीय टीम में इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि मैं मुसलमान हूं? जानिए सच्चाई

Fact Check Fact Check hi Fake Misleading Misleading

टीम इंडिया के बल्लेबाज सरफराज खान को साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ सीरीज के लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं करने पर सियासी घमासान मचा हुआ है। दरअसल बीसीसीआई पर आरोप लग रहे हैं कि सरफराज खान को जानबूझकर नजरंदाज किया जा रहा है। इसी बीच सरफराज खान के हवाले से एक बड़ा दावा किया गया कि उन्हें भारतीय टीम में इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि वह मुसलमान हैं।

Source: X

सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर रामेंद्र त्रिपाठी ने सरफराज खान और गौतम गंभीर की तस्वीर को शेयर कर लिखा कि इसे ठीक करने की आवश्यकता है, मुझे भारतीय टीम में इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि मैं मुसलमान हूँ और सब जानते हैं कि गौतम गंभीर भाजपा नेता हैं। यह दिल तोड़ने वाला है, लेकिन यही सच्चाई है और मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता – सरफ़राज़ ख़ान

Source: X

Source: X

Source: X

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी सरफराज खान के हवाले से ऐसा ही दावा किया है। जिसे यहां पर क्लिक करके देखा जा सकता है।

फैक्ट चेक:

वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने वायरल दावे से जुड़े कुछ कीवर्ड गूगल पर सर्च किये। लेकिन इस दौरान हमें ऐसी कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली। जिसमें सरफराज खान ने दावा किया हो कि मुझे भारतीय टीम में इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि मैं मुसलमान हूँ और सब जानते हैं कि गौतम गंभीर भाजपा नेता हैं।

Source: Instagram

इसके साथ ही हमने इंस्टाग्राम पर सरफराज खान के ऑफिशियल हेंडल की भी जांच की। लेकिन वहां भी हमें दावे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली।

ऐसे में हमने जांच को आगे बढ़ाया। इस दौरान हमें एनडीटीवी की एक रिपोर्ट मिली जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने एनडीटीवी को बताया कि सरफराज की अनुपस्थिति उनके खराब प्रदर्शन या पक्षपात के कारण नहीं, बल्कि उनकी फिटनेस और फॉर्म के कारण थी। सूत्र ने एनडीटीवी को बताया, “सरफराज क्वाड्रिसेप्स की चोट के कारण बाहर थे। उन्होंने हाल ही में वापसी की और रणजी ट्रॉफी का पहला राउंड खेला—लंबे समय से यही उनका एकमात्र प्रतिस्पर्धी क्रिकेट है। चयनकर्ता उन्हें भारत ए टीम में वापस लेने से पहले मौजूदा रणजी सीज़न में उनके फॉर्म का आकलन करेंगे।” अधिकारी ने आगे कहा, “उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही मौके मिलेंगे।”

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि सरफराज खान के हवाले से मुस्लिम होने की वजह से क्रिकेट टीम में शामिल नहीं करने का दावा फेक है। क्योंकि सरफराज खान ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।