फैक्ट चेक: क्या मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी को ‘देश की बर्बादी’ के लिए ठहराया जिम्मेदार? जानिए सच्चाई

Fact Check Fact Check hi Fake Misleading Misleading

सोशल मीडिया पर भारत की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में मल्लिकार्जुन खड़गे को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘भाइयों, मैं सबसे पहले ये कहना चाहता हूं, आज देश को बर्बाद करने में राहुल जी लगे हैं’

Source: X

वायरल वीडियो को सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर दिलीप कुमार सिंह ने शेयर करते हुए लिखा कि सुन लो देशवासियों ये बात हम नहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खड़गे साफ-साफ कह रहें है कि “राहुल गाँधी” देश को बर्बाद करने मे लगे हुए हैं। IMG_256IMG_257IMG_258IMG_259

Source: X

Source: X

इसके कई अन्य यूजर ने भी ऐसे ही मिलते-जुलते दावों के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया है।

फैक्ट चेक:

Source: Youtube

वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC  ने सबसे पहले वायरल वीडियो को कीफ्रेम में कन्वर्ट किया। उसके बाद अलग-अलग कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर मिला। वीडियो को 3 मार्च 2024 को कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। वायरल वीडियो पटना के गांधी मैदान में हुई इंडिया गठबंधन की “जन विश्वास महारैली” का है। ये रैली आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा आयोजित की गई थी। इस वीडियो में 0:28 के टाइम स्टैंड से मल्लिकार्जुन खड़गे को कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘भाईयों, मैं सबसे पहले ये कहना चाहता हूंआज देश को बर्बाद करने में मोदी जी लगे हैं और मोदी जी हमेशा ये कहते हैं कि मेरी गारंटी… अब वो बीजेपी की गारंटी नहीं बोलते या उनकी सरकार की गारंटी नहीं कहते, वो हमेशा ये कहते हैं कि मोदी जी की गांरटी।’

Source: INC

इसके साथ ही हमने इंडियन नेशनल कांग्रेस की आधिकारिक वेबसाईट पर रैली में दी गई स्पीच की भी जांच की। वहां हमें खड़गे के भाषण की पूरी प्रतिलिपि मिली, जिससे भी पुष्टि होती है कि खड़गे ने अपने भाषण में देश की बर्बादी के लिए राहुल का नहीं बल्कि मोदी का नाम लिया था।

निष्कर्ष:

वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है। क्योंकि वायरल वीडियो एडिटेड है। दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी स्पीच में देश की बर्बादी के लिए राहुल गांधी को नहीं बल्कि पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया था।