CM Yogi

फैक्ट चेकः क्या धार्मिक कार्यक्रम में आपत्तिजनक गाना सुनकर सीएम योगी उठकर चले गए? जानें- सच्चाई

Fact Check Featured Misleading

सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर का दावा है कि गायक द्वारा आपत्तिजनक गीत गाए जाने के बाद सीएम योगी उठकर चले गए। वायरल वीडियो में गोरखपुर के सांसद रवि किशन को गाने पर झूमते हुए भी देखा जा सकता है।

भावना जोशी नामक यूजर ने लिखा, ‘र*** नाम सुन बाबा कहे भाग गए ?? सच ही कहा गायक ने अपने संगीत के माध्यम से ॥ सरकार में जो बैठे है वो भ*** है॥’

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो में एडिट करके आपत्तिजनक गाना जोड़ा गया है। ओरिजिनल वीडियो में धार्मिक गीत गाए हैं। दरअसल यह वीडियो अगस्त के महीने में गोरखनाथ मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का है। हमें ओरिजिनल वीडियो गोरखपुर के क्षेत्रीय बीजेपी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सहित कई यूजर्स के फेसबुक पर पोस्ट मिला, जिसमें देखा जा सकता है कि रवि किशन भक्ति गीतों पर झूम रहे हैं।

वहीं हमें इस संदर्भ में दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है, ‘गोरखनाथ मंदिर में जन्माष्टमी पर्व के दौरान एक खास नजारा देखने को मिला। यहां सांसद रवि किशन ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने जमकर झूमे। रवि किशन ने ‘राधे-राधे’ और ‘अच्युतम केशवम’ जैसे भजन गाए और फिर थिरकने लगे। उनका ये डांस देखकर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मुस्कुरा उठे और उन्होंने ताली बजाकर रवि किशन का हौसला बढ़ाया।’

लिंक

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो एडिटेड है। ओरिजिनल वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम योगी के सामने आपत्तिजनक गाने नहीं गाए गए थे, बल्कि धार्मिक गीत गाए गए थे। इसलिए यूजर का दावा भ्रामक है।