फ़ैक्ट चेक: ब्रिज के उद्घाटन करने के दौरान विधायक के भड़कने का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

Fact Check Fact Check hi Misleading

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि एक घर का उद्घाटन करने पहुंचे विधायक ने रिबन छोटा होने की वजह से गुस्सा होकर मकान मालिक को ही पीट दिया।

एक एक्स यूज़र Sunil Sharma ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया “छोटा फीता लगाने पर विधायक भड़क गए जिसके घर का उद्घाटन करने आए उसी को मारने लगे।”

Link

इसके अलावा कई अन्य यूज़र्स ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है, जिसे यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है।

फैक्ट चेक :

DFRAC की टीम ने वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए गूगल पर कुछ की-वर्ड्स सर्च किए। इस दौरान हमें M9 News और फ्री प्रेस जर्नल समेत कई मीडिया रिपोर्ट्स मिले। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह घटना असम के बिलासीपाड़ा का है। जहां विधायक समशुल हुदा एक ब्रिज नींव समारोह में पहुंचे थे। वहां गुलाबी रिबन और छोटे केले के पेड़ से नाराज़ होकर एक कर्मचारी को पीटने लगे। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली। दरअसल, आधारशिला रखने के कार्यक्रम में गुलाबी रिबन का इस्तेमाल किया गया था, जबकि परंपरागत तौर पर लाल रिबन लगाया जाता है।

Link

इसके अलावा रिपोर्ट्स में कहीं भी घर के उद्घाटन का उल्लेख नहीं किया गया है। वीडियो ब्रिज का नींव रखने के समारोह का था,  इसका घर के उद्घाटन से कोई सम्बन्ध नहीं है।

निष्कर्ष :

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। दरअसल यह वीडियो एक ब्रिज के नींव समारोह में गुलाबी रिबन और छोटे केले के पेड़ रखने से नाराज हुए विधायक का कर्मचारी की पिटाई करने का है।