Phuntsog Stanzin Tsepag

फैक्ट चेकः लद्दाख हिंसा की वायरल तस्वीर कांग्रेस पार्षद फुंटसोग स्टैंजिन त्सेपाग की नहीं है

Fact Check Featured Misleading

लेह में पूर्ण राज्य की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन के बाद हिंसा भड़क गई। इस हिंसा की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया वायरल भी हुईं। इस बीच हथियारों के साथ एक मास्कमैन तस्वीर को कांग्रेस पार्षद फुंटसोग स्टैंजिन त्सेपाग का बताकर शेयर किया गया। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय सहित कई यूजर्स ने इस तस्वीर को शेयर किया है।

अमित मालवीय ने तस्वीर को शेयर कर अंग्रेजी भाषा में कैप्शन लिखा, जिसका हिन्दी अनुवाद है, ‘लद्दाख में दंगा कर रहा यह व्यक्ति अपर लेह वार्ड का कांग्रेस पार्षद फुंटसोग स्टैंजिन त्सेपाग है। उसे भीड़ को उकसाते और भाजपा कार्यालय तथा हिल काउंसिल को निशाना बनाकर की गई हिंसा में शामिल होते साफ़ देखा जा सकता है। क्या राहुल गांधी इसी तरह की अशांति की कल्पना कर रहे हैं?’

लिंक

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स द्वारा भी इस तस्वीर को कांग्रेस पार्षद का बताते हुए शेयर किया गया है, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि मास्कमैन वायरल तस्वीर कांग्रेस पार्षद फुंटसोग स्टैंजिन त्सेपाग की नहीं है। हमारी जांच के दौरान हमें Gulistan News Ladakh का 24 सितंबर का एक वीडियो मिला। इस वीडियो में मास्क पहने हुए शख्स का चेहरा देखा जा सकता है। वहीं Enquirer Today News के वीडियो में भी उस शख्स को देखा जा सकता है। हम यहां कोलाज दे रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि वायरल तस्वीर में दिख रहा शख्स और कांग्रेस पार्षद फुंटसोग स्टैंजिन त्सेपाग दोनों अलग-अलग हैं।

वहीं आगे की जांच में हमें दि प्रिंट की एक खबर मिली, जिसमें पुलिस के हवाले से यह बताया गया है कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स कांग्रेष पार्षद फुंटसोग स्टैंजिन त्सेपाग नहीं है। खबर के मुताबिक, ‘लेह के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) स्टैंज़िन नॉरबू ने शुक्रवार को दि प्रिंट से बातचीत में कहा कि वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति त्सेपाग नहीं हैं।’ इस खबर में आगे बताया गया है, ‘जब पूछा गया कि क्या वह पार्षद का संबंधी हैं, तो नॉरबू ने कहा: हम अभी उनकी पहचान की पुष्टि नहीं कर पाए हैं. फिलहाल यह प्रतीत होता है कि उनके पिता सुरक्षा बलों में थे और स्वयं नागरिक हैं. वह फुंतसोग स्टैंज़िन त्सेपाग नहीं हैं.’

लिंक

वहीं कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से फुंटसोग स्टैंजिन त्सेपाग का एक वीडियो पोस्ट कर स्पष्टीकरण दिया है। कांग्रेस के हैंडल से लिखा गया है, ‘BJP ने एक बार फिर फेक न्यूज फैलाई है। BJP के नेताओं ने लद्दाख के एक व्यक्ति की तस्वीर दिखाकर उसे कांग्रेस का काउंसलर Phuntsog Stanzin Tsepag बताया। इस फेक न्यूज को मीडिया संस्थानों ने भी बिना जांच-पड़ताल के आगे बढ़ाया। ये कांग्रेस को बदनाम करने की सुनियोजित साजिश है, साथ ही सामाजिक अशांति पैदा करने और मतभेद को और बढ़ाने का भी प्रयास है। हम इसकी निंदा करते हैं। हम इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।’

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर लद्दाख हिंसा के मास्कमैन की वायरल तस्वीर कांग्रेस पार्षद फुंटसोग स्टैंजिन त्सेपाग की नहीं है। इसलिए अमित मालवीय सहित तमाम यूजर्स का दावा गलत है।