सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारत के जम्मू कश्मीर में इजरायल अपना सैन्य बेस बनाने जा रहा है। यूजर्स इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तस्वीर के साथ एक पोस्टर शेयर कर रहे हैं, जिस पर टेक्स्ट लिखा है, ‘जम्मू-कश्मीर में इजरायल बनाएगा अपना सैन्य बेस। मतलब समझ रहे हो न इजरायल के 1 सैनिक पर हमला मतलब अपने देश की दुर्गति। जय श्री राम’
जनार्दन मिश्रा नामक यूजर ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, ‘जम्मू कश्मीर में इजरायल सैन्य बेस बनाएगा, इजरायल के सैनिकों पर हमला दूसरे देश के लिए खतरनाक हो सकता है..!!!!’

इसके अलावा फेसबुक पर इस पोस्टर को शेयर कर ऐसा ही दावा किया जा रहा है। विनोद सिंह चन्देल नामक यूजर ने लिखा, ‘जम्मू कश्मीर में इजरायल सैन्य बेस बनाएगा। इजरायल के सैनिकों पर हमला दूसरे देश के लिए खतरनाक हो सकता है। जय श्री राम’

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच के लिए गूगल पर कुछ की-वर्ड्स सर्च किए। हमें भारत की हिन्दी और अंग्रेजी भाषा की किसी भी मीडिया संस्थान द्वारा प्रकाशित ऐसी कोई न्यूज नहीं मिली। इसके बाद हमारी टीम ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रेस रिलीज सेक्शन को देखा। हमें हाल-फिलहाल में ऐसी कोई प्रेस रिलीज नहीं मिली, जिसमें इजरायल को जम्मू-कश्मीर में सैन्य अड्डा बनाने की इजाजत देने की बात कही गई हो।

इसके बाद हमारी टीम ने भारतीय विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के सोशल मीडिया हैंडल्स को भी देखा। हमें यहां भी इजरायल को जम्मू-कश्मीर में सैन्य बेस बनाने के संदर्भ में ऐसी कोई सूचना नहीं मिली।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर इजरायल का जम्मू-कश्मीर में सैन्य बेस बनाने का फेक दावा किया गया है। हमें इस संदर्भ में भारतीय विदेश मंत्रालय या रक्षा मंत्रालय का कोई भी आदेश नहीं मिला। वहीं इस मामले पर कोई मीडिया कवरेज भी नहीं मिली। जिससे यह स्पष्ट होता है कि वायरल दावा फेक है।

