फैक्ट चेकः घोड़े पर सवार होते वक्त तेजस्वी यादव के गिरने की वायरल वीडियो AI-जनरेटेड है

Fact Check Fact Check hi Featured

तेजस्वी यादव ने पांच दिवसीय बिहार अधिकार यात्रा किया। इस दौरान सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव के घोड़े सवार होने का वीडियो वायरल है, वीडियो में देखा जा सकता है कि तेजस्वी यादव के घोड़े पर सवार होने के कुछ समय बाद वह घोड़े से गिर जाते हैं। फेसबुक और एक्स पर कई यूज़र्स इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।

एक एक्स यूज़र @narpat_rat18280 ने इस वीडियो को तेजस्वी यादव का बताते हुए शेयर किया है।

Link

फैक्ट चेक:

DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की जाँच करने पर पाया कि यह वीडियो AI-जनरेटेड है। दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है कि घोड़े से जमीन पर गिरते वक्त तेजस्वी यादव का चेहरा बदल जाता है। वहीं आस-पास खड़े लोगों के बॉडी मूवमेंट भी बिल्कुल चेंज दिखती है, जो यह इशारा करती है कि वीडियो डिजिटली बनाया गया है।

वहीं तेजस्वी यादव के घोड़े पर सवार होने का ओरिजिनल वीडियो हमें firstindiatv के यूट्यूब शॉर्ट्स पर मिला। जिसमें देखा जा सकता है कि घोड़े पर सवार होकर तेजस्वी यादव रोड शो करते हैं। वीडियो में ऐसा कहीं नहीं देखा जा सकता है कि वह रोड शो के दौरान घोड़े से गिर पड़ें हों।

निष्कर्ष :

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि घोड़े पर सवार होते वक्त तेजस्वी यादव के गिरने की वायरल वीडियो AI-जनरेटेड है। इसलिए यूज़र्स का दावा भ्रामक है।