फ़ैक्ट चेक: क्या आरजेडी प्रवक्ता कंचना यादव की पुलिस ने की पिटाई? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

Fact Check Fact Check hi Fake Featured Misleading Misleading

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस को एक महिला की लाठी से पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। जिसके बाद महिला बीच सड़क पर बैठकर रोने चीखने लग जाती है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रवक्ता कंचना यादव की पुलिस के हाथों पिटाई का है।

Source: Facebook

सोशल साईट फेसबुक पर एक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि अरे अरे अरे 😎😎 पुलिस वालों ने मौज कर दी RJD पावकता कांचना यादव की 😃😃

फैक्ट चेक:

Source: Kannada Prabha

वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले वायरल वीडियो को कीफ्रेम में कन्वर्ट किया। उसके बाद अलग-अलग कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो का एक स्क्रीनग्रेब कन्नड भाषा के न्यूज़ पोर्टल पर कन्नड दुनिया और कन्नड प्रभा पर मिला।

Source: Kannad Dunia

वायरल वीडियो के सबंध में मीडिया रिपोर्ट में जानकारी देते हुए बताया गया कि मद्दुर में गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुए पथराव के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की शिकार हुई एक महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मद्दुर के शिवपुरा निवासी ज्योति के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है, जिस पर लाठीचार्ज किया गया था। मद्दुर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर शिवकुमार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर मुख्यमंत्री और मुसलमानों के खिलाफ अपमानजनक बयान देने, अन्य धर्मों के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने, समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने वाले बयान देने और दुश्मनी भड़काने का आरोप है।

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है। क्योंकि ये वीडियो आरजेडी प्रवक्ता कंचना यादव का नहीं बल्कि मद्दुर के निवासी ज्योति का है।