सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ यात्री मेट्रो स्टेशन का एएफसी गेट कूदकर बाहर निकल रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिमों की भीड़ द्वारा किराया चोरी करने के लिए एएफसी से कूदा जा रहा है।
विनी नामक यूजर ने लिखा, ‘ये वीडियो दिल्ली की है कल शुक्रवार की नमाज के बाद भारतीय मुसलमानों ने दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर शांतिपूर्वक बड़े पैमाने पर किराये की चोरी की। यह पहली बार है जब मैंने भारत के किसी मेट्रो स्टेशन पर अमेरिकी शैली में किराया चोरी देखी है। यह आने वाले भारत की तस्वीर है, ये संविधान और सेकुलरिज्म की दुहाई तब तक ही है जब तक हिंदू बहुसंख्यक है! जिस दिन मुसलमान बहुसंख्यक होगा उस दिन भारत के हर कोने से ऐसी ही तस्वीर आयेगी!’

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स द्वारा भी इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि पुरानी घटना का वीडियो है। यह घटना 13 फरवरी की जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की है, जब भीड़ बढ़ जाने के बाद कुछ यात्री एएफसी गेट कूदकर बाहर निकले थे। एनडीटीवी के एक्स हैंडल पर 15 फरवरी को पोस्ट किए गए वीडियो के साथ बताया गया है, ‘दिल्ली मेट्रो में गेट से कूदकर यात्रियों के बाहर निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, DMRC ने वायरल वीडियो को लेकर बताया कि यह घटना 13 फरवरी की शाम को जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुई थी, जो वायलेट लाइन पर है।’
वहीं गूगल पर कुछ कीर्ड्स सर्च करने पर हमें इस घटना के बारे में इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के प्रमुख कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट संचार) अनुज दयाल का एक बयान प्रकाशित किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा, “गुरुवार शाम को कुछ समय के लिए यात्रियों की संख्या में अस्थायी वृद्धि हुई थी, जब उनमें से कुछ लोग एएफसी गेट को फांदकर बाहर निकल गए। सुरक्षाकर्मी और मेट्रो कर्मचारी मौके पर मौजूद थे और उन्होंने स्थिति को संभाला। स्थिति कभी भी नियंत्रण से बाहर नहीं हुई।’
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। यह वीडियो फरवरी के महीने में कुछ यात्रियों के एएफसी गेट कूदकर बाहर जाने की घटना का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

