PM Modi birthday

फैक्ट चेकः मंगलेश डबराल की कविता पढ़ते नसीरूद्दीन शाह का पुराना वीडियो PM मोदी के जन्मदिन से जोड़कर भ्रामक दावा किया गया

Fact Check Featured Misleading

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन होता है। पीएम मोदी को देश और दुनिया के कई नेताओं ने बधाई दी है। इस बीच सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह हिन्दी वर्णमाला पर आधारित एक कविता में ‘अ से अनर्थ’, ‘अ से अत्याचार’ और ‘ह से हत्या’ पढ़ते हैं।

नसीरुद्दीन शाह के इस वीडियो को शेयर करते हुए मिस्टर कूल नामक यूजर ने लिखा, ‘नसीरुद्दीन शाह. #HappyBirthdayModiji कहने की जगह नसीरुद्दीन शाह ने मुस्लिमों को लेकर कह दी बड़ी बात दिलेर इसे कहते हैं’

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच करने पर पाया कि नसीरुद्दीन शाह का यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, वर्ष 2021 का है और नसीरुद्दीन शाह ने यह कविता पीएम मोदी के जन्मदिन पर नहीं, बल्कि हिन्दी दिवस के अवसर पर पढ़ी थी। हमें यह वीडियो बीबीसी की 14 सितंबर 2021 की एक रिपोर्ट में मिला, जिसमें बताया गया है, ‘नसीरुद्दीन शाह ने हिंदी दिवस के मौके पर मंगलेश डबराल की लोकप्रिय कविता ‘एक भाषा में अ लिखना चाहता हूं…’ पढ़ी है।’

बीबीसी की वेबसाइट पर पोस्ट इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कविता पढ़ने से पहले नसीरुद्दीन शाह सभी दर्शकों और श्रोताओं को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं देते हैं फिर मंगलेश डबराल की कविता पढ़ते हैं।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि नसीरुद्दीन शाह का मंगलेश डबराल की कविता पढ़ने का वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। यह वीडियो 14 सितंबर 2021 का है। वहीं नसीरुद्दीन शाह के कविता पढ़ने का पीएम मोदी के जन्मदिन से भी कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि शाह ने यह कविता हिन्दी दिवस के अवसर पर पढ़ी थी।