Karnataka

फैक्ट चेकः कर्नाटक में हरा झंडा उतारकर भगवा लहराने का वीडियो नेपाल का बताकर वायरल

Fact Check Featured Misleading

सोशल मीडिया पर एक वीडियो नेपाल का बताकर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक हरा झंडा उतारकर भगवा झंडा लगा देता है। इस वीडियो के साथ किया जा रहा है कि नेपाल में हिन्दुओं द्वारा मुस्लिमों का झंडा उतारकर भगवा लहराया जा रहा है।

मनोज श्रीवास्तव नामक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘*नेपाल में हिंदुओं ने* *मुश्लिमो के झंडे उतार कर* *भगवा ध्वज लहरायाना शुरु कर दिया है*’

लिंक

इस वीडियो को नेपाल का बताते हुए फेसबुक पर भी जमकर शेयर किया गया है। ओम प्रकाश गुप्ता नामक यूजर ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘नेपाल के हिंदुओं ने मुश्लिमो के झंडे को उतार कर भगवा ध्वज लहरायाना शुरु कर दिया है..नेपाल हिन्दुराष्ट्र है.. जय श्री राम’

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच के लिए वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें इससे मिलता-जुलता वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट मिला। यूजर्स ने इस वीडियो को कर्नाटक के मांड्या के मंडूर का बताते हुए शेयर किया है। यूजर्स के मुताबिक नरसिंह स्वामी मंदिर से सरकारी गेस्ट हाउस की ओर मार्च करने के दौरान एक युवक ने इस्लामी झंडा उतारकर भगवा झंडा लगा दिया।

वहीं आज तक की एक रिपोर्ट में इस घटना का स्क्रीनग्रैब देखा जा सकता है। इस रिपोर्ट में बताया गया है, ‘कर्नाटक के मांड्या जिले के मंडूर शहर में 7 सितंबर की रात गणेश विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक तनाव भड़क गया। हिंदू पक्ष का आरोप है कि जुलूस के दौरान सामने वाली मस्जिद से पथराव किया गया, जिससे दोनों पक्षों में हिंसा फैल गई। इस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया, जिसमें एक प्रदर्शनकारी ने हरे झंडे को हटाकर भगवा झंडा लगा दिया, जिससे इलाके में तनाव और बढ़ गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।’

लिंक

इसके अलावा इंडिया टुडे और डेक्कन हेराल्ड सहित कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में भी घटना के बारे में बताया गया है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर किया गया दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो नेपाल का नहीं, बल्कि कर्नाटक के मांड्या जिले के मंडूर शहर का है।