फैक्ट चेक: क्या नेपाल को बालेन्द्र शाह के रूप में मिला मुसलमान प्रधानमंत्री? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

Fact Check Fact Check hi Fake Featured Misleading Misleading

नेपाल में जेन-जी आंदोलन के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो नेपाल का बताया जा रहा है। यह वीडियो एक शपथग्रहण समारोह का है। दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो हिन्दू राष्ट्र नेपाल के मुसलमान प्रधानमंत्री बालेन्द्र शाह के शपथग्रहण समारोह का है।

Source: X                                

सोशल साईट X पर वायरल वीडियो को शेयर करते हुए यूजर आजम खान पैरोडी ने लिखा – हिन्दू राष्ट्र नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप मे शपथ ग्रहण करते एक मुसलमान और ईमानदार लीडर बालेन्द्र शाह…. माशाअल्लाह

Source: X

वहीं एक अन्य यूजर अवधी वाले अभिषेक ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा – नेपाल के नए प्रधानमंत्री पदभार लेते हुए । नेपाल की कमान अब संभालने को पूरी तरीके से तैयार हैं बालेंद्र शाह  नेपाल की सत्ता अब एक बुद्धिस्ट के हाथों में है। चीन की सत्ता भी एक बुद्धिस्ट के हाथों में है। देखने वाली बात होगी कि क्या नेपाल अब विकास की राह पर चलेगा यह भविष्य के गर्त में छिपा हुआ है।

Source: X

Source: X

Source: X

इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी ऐसे ही मिलते-जुलते दावों के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया है।

फैक्ट चेक:

Source: Youtube

वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले वीडियो को कीफ्रेम में कन्वर्ट किया। उसके बाद अलग-अलग कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी ही एक वीडियो यूट्यूब पर मिला। यह वीडियो तीन साल पहले 30 मई 2022 को शेयर किया गया। वीडियो के बारे में नेपाली भाषा में जानकारी देते हुए लिखा गया कि काठमांडू महानगरपालिकाः नवनिर्वाचित मेयर बालेन उपमेर सुनिताको शपथ, पदभार ग्रहण आजै (हिन्दी अनुवाद – नवनिर्वाचित महापौर बालेन और उप महापौर सुनीता ने आज पद की शपथ ली)

Source: Republica

इसके साथ ही हमें आगे की जांच में बालेन शाह के राजधानी काठमांडू के महापौर पद की शपथ लेने जुड़ी 30 मई 2022 को पब्लिश एक अन्य मीडिया रिपोर्ट मिली।

Source: BBC

इसके साथ ही हमने जांच को आगे बढ़ाते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री से सबंधित खबरों की भी जांच की। इस दौरान हमें 12 सितंबर 2025 को पब्लिश बीबीसी हिन्दी की मीडिया रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया कि नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रहीं सुशीला कार्की अब नेपाल की पहली अंतरिम महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं। सुशीला कार्की को राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सुशीला कार्की केपी शर्मा ओली की जगह लेंगी।

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है। क्योंकि वायरल वीडियो तीन साल पुराना है और बालेन शाह के राजधानी काठमांडू के महापौर पद की शपथग्रहण समारोह से सबंधित है।