Punjab flood

फैक्ट चेक: पंजाब बाढ़ में मदद के लिए कर्नाटक से ट्रैक्टर पर शिप भेजने का भ्रामक दावा शेयर

Fact Check hi Misleading

पंजाब बाढ़ से बहुत बुरी तरह प्रभावित है। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि पंजाब में बाढ़ के कारण पानी में गाड़ी नहीं चल रही थी, इसलिए कर्नाटक के सभी मुस्लिम भाइयों ने पंजाब में मदद के तौर पर एक बड़ा जहाज (शिप) भेजा।

परवेज़ शाह ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा “पंजाब में बाढ़ के पानी में गाड़ी नहीं चल रही इसलिए कर्नाटक के सब मुस्लिम भाइयो ने ऐक नाव भेजी”

Link

इसी दावे के साथ कई अन्य यूज़र्स ने भी वीडियो शेयर किया है, जिसे यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है। 

फैक्ट चेक:

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच के लिए सबसे पहले वीडियो को की-फ्रेम्स में कन्वर्ट किया, फिर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो जून 2025 को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट मिला। यूट्यूब पर @faizu_ansari09 ने इस वीडियो को 14 जून को पोस्ट किया है।

Link

इसके अलावा यही वीडियो @IslamKiPower72 नामक यूट्यूब शॉर्ट्स में 15 जून को पोस्ट मिला।

Link

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि यह वीडियो पंजाब में आए बाढ़ के पहले ही इंटरनेट पर उपलब्ध है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।