फैक्ट चेक: कमल पुष्प की भांति दिख रहे कीट की वीडियो AI जनरेटेड है।

फैक्ट चेक: कमल पुष्प की भांति दिख रहे कीट की वीडियो AI जनरेटेड है।

Fact Check hi Fake Generative AI hi

दावा: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अजीब कीट जो दिखने में बिल्कुल कमल पुष्प की तरह दिखाई देता है। वही सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि हिमालय पर्वत पर कमल पुष्प की भांति दिखाई देने वाला है किट मिला।

एक एक्स यूज़र @Activist_07 ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा: “हिमालय पर चढ़ाई करते हुए पर्वतारोहियों को मिला एक हैरान कर देने वाला कीट,देखने में एकदम किसी कमल पुष्प की भांति दिखाई दे रहा है, इसको देखने के बाद सभी आश्चर्य से भर गए कि हिमालय की पहाड़ियों पर इस प्रकार के जीव भी रहते हैं, वीडियो में आप स्वयं देख सकते हैं”

Link

इसके अलावा कई यूज़र्स ने इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है, जिसे यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है। 

फैक्ट चेक:

वायरल वीडियो के जाँच के लिए गूगल पर “कमल पुष्प कीट” सर्च किया। तो “फूल मैंटिस” या “ऑर्किड मैंटिस” के नाम सामने आए। जब हमने वायरल वीडियो में दिख रहे कीट और ऑर्किड मैंटिस किट के तस्वीर से तुलना किया तो दोनों तस्वीरों में काफी अंतर दिखाई दिए।

फिर जब हमने वायरल वीडियो को AI डिटेक्शन टूल हाइवमॉडरेशन से जांच की। इस दौरान हमें वीडियो के AI द्वारा जनरेट किए जाने की संभावना 98 .4% मिली। साथ ही हमने इस वीडियो को दूसरे AI टूल WasIt AI से भी जांच की। वहाँ भी स्पष्ट रूप से AI द्वारा बनाए जाने के रिजल्ट सामने आए।

निष्कर्ष

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल वीडियो में कमल पुष्प की भांति दिखाई देने वाला कीट को एआई द्वारा बनाया गया है। इसलिए यूजर्स द्वारा किया गया दावा भ्रामक है।