पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से तबाही मची हुई है। राज्य के सभी 23 जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया जा चुका है। इसके अलावा स्कूल और कॉलेजों को 7 सितंबर तक बंद किया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि बाढ़ में ट्रेन आधी डूबी हुई चल रही है। ट्रेन की छत पर बैठकर कुछ लोग सवारी भी कर रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर कर एक इंस्टाग्राम यूजर ने पंजाब ट्रेन पैसेंजर्स लिखा है।

एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भी कई यूजर्स ने इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘जिस मिट्टी ने हमें अन्न दिया, आज वही मिट्टी खून के आँसू रो रही है…क्या हम सिर्फ देखेंगे या उसकी आवाज़ भी बनेंगे.. #SaveFarmers #पंजाब_बाढ़‘। इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर किया है, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच की। गौर से देखने पर पाया कि ट्रेन की छत पर बैठे दो लोगों के पानी में गिरने के बाद भी बाकी लोगों की प्रतिक्रिया बिल्कुल सामान्य थी। वहीं दरवाजे पर खड़े लोगों और पानी के ट्रेन के टकराने के बाद हलचल सामान्य है, जो यह स्पष्ट करती है वीडियो ओरिजिनल नहीं है।

इसके बाद हमारी टीम ने वीडियो की जांच एआई डिटेक्शन टूल डीपफेक-ओ-मीटर पर की। हमारी जांच में परिणाम सामने आया कि वीडियो इस वीडियो के एआई जनरेटेड होने के चांस 99.8 प्रतिशत हैं, जो यह स्पष्ट करता है कि वीडियो एआई द्वारा निर्मित है।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर बाढ़ में चलती ट्रेन का शेयर किया गया वीडियो पंजाब का नहीं है। यह वीडियो एआई द्वारा बनाया गया है। इसलिए यूजर्स द्वारा किया गया दावा भ्रामक है।

