सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवती की आंख पर चोट के निशान हैं। वही इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि PM मोदी और सीएम योगी की आलोचना करने वाली हिन्दू लड़की ने मुस्लिम युवक से शादी की, जिसके बाद उसके साथ घरेलू हिंसा हुई है।
एक एक्स यूजर @KhurapatiRuhi ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा: “ये वही लड़की है जिसने आज से 1 साल पहले कहा था मुस्लिम लोग गलत नहीं होते मोदी और योगी की वजह से मुस्लिमों को बदनाम किया जा रहा है। मैं अब्दुल से प्यार करती हूँ और उसी से निकाह करूँगी जिसे जो बोलना है बोले, मेरे माँ बाप मेरे दुश्मन है क्योंकि वो मुझे मुस्लिम से शादी करने से रोक रहे है। इसलिए मेरे लिए सब मर गये है, मैं अपनी मर्ज़ी से शादी कर रही हूँ। और आज अब्दुल इसे मार रहा है क्यूंकि इसको गाय खाना पसंद नहीं और इस्लाम में गाय खाना जायज है।” अब्दुल का एक और कारनामा “

इसी दावे के साथ एक इंस्टाग्राम यूज़र ने भी इस तस्वीर को शेयर किया है, जिसे यहाँ देख सकते हैं।
फैक्ट चेक:
DFRAC ने इस दावे की जांच की। जांच में पाया कि वायरल तस्वीर किसी घरेलू हिंसा पीड़िता की तस्वीर नहीं है। यह तस्वीर दरअसल डिजिटल कंटेंट क्रिएटर श्वेता पुंडीर की है।
श्वेता पुंडीर सोशल मीडिया पर कई तरह के जागरूकता वाले वीडियो बनाती हैं। उन्होंने प्यार और रिश्तों में होने वाली हिंसा को लेकर एक वीडियो बनाया था, जिसमें मेकअप की मदद से चोट और खून के निशान दिखाए थे। नीचे दिए हुए कोलाज में इसी तरह के मेकअप की मदद से बनाए गए चोट और खून के निशान देखे जा सकते हैं।

निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर डिजिटल कंटेंट क्रिएटर श्वेता पुंडीर की है। इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।

