फैक्ट चेक: पहाड़ी रास्ते से निकले रहस्यमयी जीव का वीडियो एडिटेड है।

फैक्ट चेक: पहाड़ी रास्ते से निकले रहस्यमयी जीव का वीडियो एडिटेड है।

Fact Check hi Generative AI

दावा

सोशल मीडिया पर एक रहस्यमयी जीव का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि हिमालय की बर्फीली पहाड़ियों में से एक अजीबोगरीब जीव निकला। लोगों का कहना है कि यह जीव भारी बरसात, बादलों के फटने और तूफानों को झेलते हुए भी जिंदा रह सकता है।

एक एक्स यूज़र @Activist_07 ने वीडियो को शेयर कर लिखा : “हिमालय की बर्फीली पहाड़ियों में मिला एक अजीबो गरीब जीव, जिसने भी देखा उसको विश्वास नहीं हुआ आखिर इतने तूफानों और बादलों के फटने के बाद भी भारी बरसात को झेलते हुए ये जीवित कैसे रहता होगा।”

Link

फैक्ट चेक

DFRAC की टीम ने इस वीडियो की जांच की। जांच में पाया कि यह वीडियो में दिख रहा प्राणी असली नहीं है, बल्कि ओरिजिनल वीडियो को AI का इस्तेमाल कर रहस्यमयी जीव (वेंडीगो प्राणी) में एडिट किया गया है। एडिटेड वीडियो को ध्यान से देखने से पता चलता है कि वाहन चालक का हाथ और ऐनक का रिफ्लेक्शन असमान है।

निष्कर्ष

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में दिख रहे प्राणी का वीडियो एडिटेड है। इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।