Chandrashekhar Azad

फैक्ट चेकः नीतीश कुमार से चंद्रशेखर आजाद के मुलाकात की तस्वीर वर्ष 2022 की है

Fact Check Featured Misleading

सोशल मीडिया पर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की एक तस्वीर शेयर की गई है। इस तस्वीर में चंद्रशेखर को बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स इस तस्वीर के साथ लिख रहे हैं कि चंद्रशेखर ने बीजेपी के सहयोगी नीतीश से मुलाकात की है।

फेसबुक पर रवि गौतम नामक यूजर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘बसपा को छोटी मोटी पार्टी बताने बाले बिहार के प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी / आजाद समाज पार्टी को बड़ी करवाते हुए एनडीए (भाजपा) गठबंधन के सहयोगी एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री नीतीश कुमार जी से सलाह लेने पहुंचे हैं ।।’

Link

एक्स पर The सामाजिक सदभाव नामक यूजर ने इस तस्वीर को शेयर कर तंज करते हुए लिखा, ‘एडिटेड कहकर गाली देने आ जाओ मितरों’

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि वायरल तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं है। यह तस्वीर सितंबर 2022 की है, जब नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होने पर चंद्रशेखर आजाद मुलाकात करने पहुंचे थे। एबीपी बिहार ने इस मुलाकात की कवरेज की थी, जिसके साथ बताया गया है, ‘एनडीए गठबंधन से अलग होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विपक्षी दलों के नेताओं को एकजुट करने में लगे हुए हैं। ताकि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को मजबूती के साथ टक्कर दी जा सके। इसी सिलसिले में भीम आर्मी के चीफ और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चन्द्र शेखर आजाद ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की और रणनीति पर बात की।’

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि नीतीश कुमार से चंद्रशेखर आजाद के मुलाकात की वायरल तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं है। यह तस्वीर सितंबर 2022 की है, जब नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होने के बाद चंद्रशेखर ने मुलाकात की थी। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।