सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गणेश जी के पोस्टर पर चढ़कर एक युवक हरा झंडा लहरा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को कर्नाटक का बताकर शेयर कर रहे हैं।
Hindutva Vigilant नामक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘कर्नाटक के बीजापुर में एक व्यक्ति जानबूझकर भगवान गणेश के पोस्टर पर इस्लामी झंडा फहरा रहा है। ये लोग हिंदुओं से इतनी नफ़रत क्यों करते हैं?’ (हिन्दी अनुवाद)

दीपक शर्मा नामक यूजर ने इस वीडियो को सांप्रदायिक टिप्पणी के साथ शेयर किया है।

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच की। हमें कर्नाटक की विजयपुरा पुलिस का एक पोस्ट मिला, जिसमें बताया गया है कि यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है, बल्कि दो साल पुराना है। पुलिस ने ट्वीट में बताया, ‘यह संज्ञान में आया है कि दो साल पुराने वीडियो को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के इरादे से चल रहे त्यौहारी सीजन के दौरान शरारती तत्वों द्वारा दोबारा पोस्ट और प्रसारित किया गया। इस संबंध में विजयपुर जिले के गोलगुंबज पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।’ (हिन्दी अनुवाद)
निष्कर्षः
विजयपुरा पुलिस के स्पष्टीकरण से साफ है कि सोशल मीडिया पर गणेश जी के पोस्टर पर हरा झंडा लहराने का वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है। यह 2 साल पुरानी घटना का वीडियो है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

