सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें पहाड़ और ज़मीन का एक बड़ा हिस्सा खिसककर पानी में समाते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि चलते हुए पहाड़ का यह नज़ारा जम्मू का है।
वही एक वेरिफाइड एक्स यूजर @Sushilprjapti ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा: “आप कभी पहाड़ को चलते देखा है आज देखलो..! यह नज़ारा जम्मू का है”

इसके अलावा कई अन्य यूज़र्स ने इसी दावे के साथ वीडियो को शेयर कर रहे हैं। जिसे यहाँ, यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की जाँच के लिए गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किये। इस दौरान हमें यह वीडियो The Weather Channel नामक वेबसाइट पर सितम्बर 2023 को अपलोड मिला। जिसका टाइटल “Watch as Massive Landslide Sweeps Eight Houses into Sea in Northern Norway” था।

इसके अलावा हमें यह वीडियो एक वेरिफाइड एक्स यूजर @Rainmaker1973 के ट्विटर अकाउंट पर मिला। जिसे नॉर्वे का बताया गया है।
This landslide occurred in Alta, Norway.
— Massimo (@Rainmaker1973) April 29, 2025
It developed on a marine clay substrate that had originally formed in the early Holocene epoch when the area was under sea level. There were no casualties.pic.twitter.com/B4eLw6SZ1C
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल लैंड स्लाइडिंग का वीडियो जम्मू का नहीं, बल्कि नॉर्वे का है। इसलिए सोशल मीडिया पर यूज़र्स द्वारा किया गया दावा भ्रामक है।

