इंग्लैड में टेस्ट सीरिज में दमदार प्रदर्शन करने के बाद भी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का एशिया कप के लिए भारतीय टीम में सेलेक्शन नहीं हुआ। सिराज का सेलेक्शन नहीं होने पर कई पूर्व क्रिकेटर्स ने सवाल खड़े किए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सिराज का सेलेक्शन इसलिए नहीं हुआ, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया था।
मिस्टर कूल नामक यूजर ने पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘मियाँ भाई DSP Mohammed Siraj. सूत्रों के मुताबिक, मोहम्मद सिराज को एशिया कप 2025 के लिए टीम में चुना गया था। लेकिन सिराज ने साफ कहा “अगर पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है, तो मुझे टीम में मत चुनना।” इसी वजह से सिराज का नाम स्क्वाड से हटा दिया गया। वाह सिराज, क्या फैसला लिया’

वहीं एक अन्य यूजर ने भी ऐसे ही दावे के साथ पोस्ट शेयर किया है, जिसे यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने मोहम्मद सिराज के वायरल बयान के संदर्भ में गूगल पर कीवर्ड्स ‘अगर पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है, तो मुझे टीम में मत चुनना- सिराज’ सर्च किया। हमें किसी भी मुख्यधारा की मीडिया द्वारा प्रकाशित कोई भी न्यूज नहीं मिली। दरअसल सिराज ने अगर ऐसा बयान दिया होता, तो यह मीडिया की प्रमुख खबरों में होता। आगे की जांच के लिए हमारी टीम ने मोहम्मद सिराज के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल @mdsirajofficial को देखा। हमें यहां भी सिराज का ऐसा कोई बयान नहीं मिला। सिराज के हैंडल से आखिरी पोस्ट 16 अगस्त को किया गया था।

वहीं हमारी टीम ने एशिया कप के लिए सिराज का सेलेक्शन नहीं होने को लेकर गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें टीम का ऐलान होने से पहले से ही यह चर्चा थी कि सिराज का सेलेक्शन नहीं हो सकता है। इसके लिए तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, हर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाजी की मौजूदगी होना बताया जा रहा था।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर सिराज का फेक बयान शेयर किया गया है। सिराज ने यह बयान नहीं दिया कि ‘अगर पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है, तो मुझे टीम में मत चुनना‘। इसलिए यूजर्स का दावा फेक है।

