बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा 17 अगस्त से शुरु है। सोशल मीडिया पर इस यात्रा के कई वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। हालांकि इनमें से कई वीडियो दूसरे राज्यों की धार्मिक यात्राओं के हैं, जिन्हें राहुल गांधी की यात्रा में उमड़ी भीड़ का बताकर शेयर किया जा रहा है। ऐसे ही एक वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हैं, इस वीडियो को राहुल गांधी की यात्रा का बताकर शेयर किया गया है।
मिस्टर इंडिया नामक यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘ये है वोट चोर के खिलाफ बिहार वासियों का जनसैलाब और #राहुल_राहुल के प्रति प्यार और मुहब्बत और सबके जुबां पर एक ही नारा #वोटचोर_गद्दीछोड़ #वोटर_अधिकार_यात्रा‘

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स द्वारा भी इस वीडियो को बिहार में राहुल गांधी की यात्रा का बताकर शेयर किया गया है, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि यह वीडियो बिहार में राहुल गांधी की यात्रा का नहीं है। यह वीडियो महाराष्ट्र के शेगांव में संत गजानन महाराज की पालकी यात्रा का है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे। इस वीडियो को 31 जुलाई को MaharashtraNews24x7 नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसके साथ जानकारी दी गई है कि आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर श्री विट्ठल के दर्शन हेतु पंढरपुर गए संत गजानन महाराज की पालकी की वापसी यात्रा संपन्न हुई। इस दौरान, खामगांव शहर से बड़ी संख्या में भक्तगण शेगांव तक की शोभायात्रा में शामिल हुए।

इसके अलावा इस वीडियो को शेगांव सिटी नामक इंस्टाग्राम यूजर ने भी पोस्ट किया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो राहुल गांधी की बिहार में वोट अधिकार यात्रा का नहीं है। यह वीडियो महाराष्ट्र के शेगांव में गजानन महाराज की पालकी यात्रा का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

