बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को पूरी दुनिया में माना जाता है। कई देशों में उनके स्टैच्यू भी स्थापित किए गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
इस वीडियो के साथ एक यूजर ने लिखा, ‘कोरिया मे भी बाबा साहब का जलवा है, जिनको संघर्षों से पहचाना जाता हो, उन्हें गिराने वाले कितना भी जोर लगाले वो उलटे उभरते आएंगे। जय भीम’

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच के लिए सबसे पहले वीडियो को गौर से देखा। हमने पाया कि वीडियो पर टेक्स्ट में दक्षिण कोरिया लिखा गया है, जबकि दावा किया गया है कि उत्तरी कोरिया में बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी गई है। इसके बाद हमारी टीम ने AI-जनरेटेड वीडियो की जांच करने वाले टूल Deepfake-O-Meter पर इसकी जांच की। हमारे जांच में रिजल्ट सामने आया कि इस वीडियो के AI-जनरेटेड होने के चांज ज्यादा हैं।

वहीं हमारी टीम ने उत्तरी कोरिया में किम जोंग उन द्वारा बाबा साहब अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के संदर्भ में गूगल पर हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। लेकिन हमें किसी भी मुख्यधारा की मीडिया द्वारा प्रकाशित कोई खबर नहीं मिली।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो AI-जनरेटेड है। वहीं हमें किम जोंग उन का बाबा साहब अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने की कोई भी न्यूज मुख्यधारा की मीडिया द्वारा प्रकाशित नहीं मिली।

