सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे एक दो मंज़िला इमारत को अचानक से मिट्टी के खिसकने से गिरते हुए देखा जा सकता है। वहीं मकान के सामने खड़े लोग भागने की कोशिश करते है। लेकिन वे भी गिरते मकान के नीचे दब जाते है।

Source: X
सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर मुहम्मद इलाहाबादी ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि घमंड किस बात की करे दोस्तों जब ऊपर वाला नाराज होता है ना पल दो पल में सब कुछ छीन लेता

Source: X

Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी ऐसे ही दावे के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया है। जिसे यहां पर देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले वीडियो को कीफ्रेम में कन्वर्ट किया। फिर हमने कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। लेकिन हमें वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने वीडियो की AI डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन पर जांच की। हमारी जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो के AI-जनरेटेड होने के 97 प्रतिशत चांस हैं।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो AI-जनरेटेड है। वीडियो का वास्तविकता से कोई सबंध नहीं है।

