बिहार में चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। AIMIM भी बिहार में खासतौर पर सीमांचल में अपनी तैयारियां कर रही है। 2020 के विधानसभा चुनाव में AIMIM को यहां 5 सीटें मिलीं थीं, हालांकि बाद में 4 विधायक AIMIM छोड़कर आरजेडी में शामिल हो गए थे। इस बीच सोशल मीडिया एक वीडियो जमकर वायरल है। इस वीडियो के साथ दावा है कि बिहार में AIMIM छोड़ने वाले विधायक के लिए जब एक सरपंच वोट मांगने आए, तो जनता ने उनकी पिटाई कर दी।
वीडियो शेयर करते हुए आस मोहम्मद सैफी नामक यूजर ने लिखा, ‘बिहार में AIMIM के एक भगोड़े विधायक के लिए सरपंच जी वोट मांगने आए थे, लोगों ने उनकी सुताई कर दी। लोगों ने साफ कहा – आगे AIMIM से गठबंधन नहीं, तो कोई वोट नहीं..!’

वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच के लिए वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो INDIA TODAY NE की एक रिपोर्ट में मिला। जिसके साथ जानकारी दी गई है कि असम के डोबोका में जमुना गांव पंचायत में आयोजित एक ग्राम-स्तरीय बैठक में एक निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि के रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों के एक समूह के बीच तीखी बहस के बाद हिंसक झड़प हो गई। यह झड़प कथित तौर पर भ्रष्टाचार और प्रशासनिक अनियमितताओं के पिछले आरोपों से जुड़े विवादों से उपजी थी।

वहीं NorthEast Live सहित कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस वीडियो को असम के डोबोका में पंचायत की बैठक में हुई मारपीट का बताया गया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो असम के डोबोका में पंचायत के दौरान हुई मारपीट का है, जिसे बिहार में AIMIM छोड़ने वाले विधायक के समर्थक सरपंच की पिटाई का बताकर शेयर किया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

