यूट्यूब पर A.Sharma Express नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के थम्बनेल में CJI बीआर गवई और पीएम मोदी की तस्वीर के साथ एक खबर दी गई है कि पीएम मोदी को जेल भेज दिया गया है। थम्बनेल पर टेक्स्ट लिखा है, ‘ईडी ने लगाई मोदी को फटकार, भेज दिया जेल’। इस खबर में एंकर के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा दिखाई देते हैं और कहते हैं कि यह उनका चैनल है।

वहीं इस खबर को फेसबुक पर भी कई यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि CJI बीआर गवई द्वारा पीएम मोदी के संदर्भ में ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है और ईडी द्वारा भी ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं।
वहीं हमारी टीम ने इस संदर्भ में अभिसार शर्मा से भी संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि यह चैनल उनसे जुड़ा नहीं है। इस चैनल पर उनकी AI-जनरेटेड वीडियो के जरिए फेक खबरें अपलोड की जाती हैं। अभिसार ने हमें यह भी बताया कि उन्होंने लिखित में इस चैनल की शिकायत यूट्यूब से की है।
इसके अलावा पीआईबी ने भी इस खबर को फेक करार दिया है। पीआईबी द्वारा अपील भी की गई है कि ‘जनसामान्य के मध्य दुष्प्रचार करने के उद्देश्य से बनाए जा रहे ऐसे वीडियो शेयर न करें’

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि यूट्यूब चैनल A.Sharma Express पर पीएम मोदी को जेल भेजे जाने की फेक खबर अपलोड की गई है। वहीं यह चैनल पत्रकार अभिसार शर्मा से जुड़ा नहीं है और इस चैनल पर उनकी AI-जनरेटेड वीडियो बनाकर फेक खबरें अपलोड की जाती हैं।

