भारत दुनियाभर में जेनेरिक दवाइयों का एक बड़ा निर्यातक है। अमेरिका भी भारत से बड़ी मात्रा में जेनेरिक दवाइयों का आयात करता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बड़ा दावा वायरल हो रहा है कि भारत ने अमेरिका के दवाइयों के आधे ऑर्डर को रद्द कर दिया है।

Source: X
सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर शौर्य मिश्रा ने लिखा कि Big Breaking भारत ने अमेरिका के दवाईयों के 50% ऑर्डर किए कैंसिल! ✌️ चमचों! ये मोदी है-सरेंडर करवाता है…

Source: X

Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी ऐसा ही दावा किया है। जिसे यहां पर देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:

वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने गूगल पर इस दावे से जुड़ी खबरों की पड़ताल की। लेकिन इस बारे में हमें कोई न्यूज़ नहीं मिली। इसके विपरीत हमें NDTV की एक न्यूज़ रिपोर्ट मिली। जिसमे एसबीआई के हवाले से बताया गया कि “दवा निर्यात पर 50 प्रतिशत का संभावित टैरिफ वित्त वर्ष 26 में दवा कंपनियों की कमाई को 5-10 प्रतिशत तक प्रभावित कर सकता है, क्योंकि कई बड़ी दवा कंपनियों का अमेरिका से राजस्व 40-50 प्रतिशत के बीच है।”
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रेस रिलीज सेक्शन को भी देखा। लेकिन इस बारे में हमें वहां पर भी कोई जानकारी नहीं मिली। इसके साथ ही हमने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट की प्रेस ब्रीफिंग की भी जांच की। लेकीन वहां भी कोई जानकारी नहीं थी।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल दावा फेक है। क्योंकि भारत ने अमेरिका के दवाइयों के ऑर्डर को कैंसिल नहीं किया है।

