India-USA

फैक्ट चेक: भारत का अमेरिका से हथियार खरीद पर रोक लगाने की फेक न्यूज वायरल

Fact Check hi Fake Featured

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की गई। जिसके बाद भारत ने इसे अनुचित बताते हुए अपने हितों की रक्षा करने की बात कही है। इस बीच सोशल मीडिया पर लगातार फेक और भ्रामक सूचनाएं शेयर की जा रही हैं। एक पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि भारत ने अमेरिका के साथ हथियार खरीद की बातचीत पर रोक लगा दी है।

वर्ल्ड अफेयर्स नामक यूजर ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फोटो के साथ दावा किया कि भारत ने कहा कि वह अब अमेरिका से हथियार नहीं खरीदेगा।

आर्काईव लिंक

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स द्वारा भी इस दावे के साथ पोस्ट शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल दावे की सत्यता की जांच के लिए गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) की वेबसाइट पर एक सूचना मिली, जिसमें भारतीय रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि भारत द्वारा अमेरिका के साथ रक्षा खरीद संबंधी बातचीत रोकने की खबरें झूठी और मनगढ़ंत हैं। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि खरीद के विभिन्न मामलों को मौजूदा प्रक्रियाओं के अनुसार ही आगे बढ़ाया जा रहा है।

लिंक

वहीं न्यूज एजेंसी ANI ने भी एक पोस्ट में रक्षा मंत्रालय के अधिकारी के हवाले से बताया है, ‘भारत द्वारा अमेरिका के साथ रक्षा खरीद संबंधी बातचीत रोकने की खबरें झूठी और मनगढ़ंत हैं। यह स्पष्ट किया जाता है कि खरीद के विभिन्न मामलों में मौजूदा प्रक्रियाओं के अनुसार प्रगति हो रही है: रक्षा मंत्रालय के अधिकारी।’

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर भारत द्वारा अमेरिका के साथ रक्षा खरीद संबंधी बातचीत रोकने की खबरें झूठी और मनगढ़ंत हैं। इसलिए यूजर्स का दावा फेक है।