Rahul Jagtap

फैक्ट चेकः एक्टर राहुल जगताप के Reel का स्क्रीनशॉट भ्रामक दावे के साथ वायरल

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर कई तस्वीरों का एक कोलाज वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि हरियाणा के रहने वाले मुशर्रफ खान ने अपनी सगी पोती के साथ नाजायज संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई। हालांकि यह दावा गलत है।

इन तस्वीरों के कोलाज को शेयर करते हुए मनोज श्रीवास्तव नामक यूजर ने लिखा, ‘हरियाणा के रहने वाले मुशर्रफ़ खान ने* *अपनी ही पोती को प्रेग्नेंट कर दिया* *इसलाम बहुत पाक मजहब है’

लिंक

इस कोलाज को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच के लिए तस्वीरों को अलग-अलग रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें इसका मूल वीडियो राहुल जगताप नामक यूजर के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट मिला। राहुल जगताप खुद को एक्टर और मॉडल बताते हैं और को-एक्टर्स के साथ रील्स बनाते हैं। उनके रील्स सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं।

लिंक

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर हरियाणा के मुशर्रफ खान का अपनी पोती के साथ नाजायज संबंध बनाने का किया गया दावा भ्रामक है, क्योंकि यह वीडियो एक्टर और मॉडल राहुल जगताप की रील्स का है। इसलिए यूजर्स का दावा गलत है।