Ramdayal Uikey

फैक्ट चेकः 2018 में कांग्रेस नेता रामदयाल उइके के BJP में शामिल होने की तस्वीर भ्रामक दावे के साथ शेयर

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर मंगलौर वाइस नामक यूजर के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ एक शख्स को देखा जा सकता है। इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि एनआईए के जज रविंद्र रेड्डी ने बीजेपी ज्वाइन किया है। रविंद्र रेड्डी ने ही मक्का मस्जिद ब्लास्ट मामले में आरएसएस के स्वामी असीमानंद को छोड़ा था।

मंगलौर वाइस के स्क्रीनशॉट में अंग्रेजी भाषा में टेक्स्ट लिखा है, जिसका हिन्दी अनुवाद है, ‘मिलिए एनआईए जज रविन्द्र रेड्डी से, जो भाजपा में शामिल हो गए हैं और जिन्होंने मक्का मस्जिद बम विस्फोट में आरएसएस नेता स्वामी असीमानंद को बरी कर दिया था।’ इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि भाजपा सभी हिंदू आतंकवाद के मामलों को जीतने में सक्षम है।’

लिंक

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स द्वारा भी मंगलौर वाइस के स्क्रीनशॉट को शेयर कर ऐसा ही दावा किया गया है, जिसे यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल की तस्वीर की जांच के दौरान पाया कि इस तस्वीर पर न्यूज एजेंसी ANI का लोगो लगा है। इसके बाद हमारी टीम ने ANI के सोशल मीडिया हैंडल्स इस तस्वीर को सर्च किया। हमें यह तस्वीर ANI पर 13 अक्टूबर 2018 को पोस्ट मिली, जिसके साथ जानकारी दी गई है कि ‘अमित शाह और सीएम डॉ. रमन सिंह की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पाली-तानाखार विधायक रामदयाल उइके भाजपा में शामिल हुए।’

इसके अलावा हमें इस तस्वीर के साथ टाइम्स ऑफ इंडिया और एनडीटीवी की 13 अक्टूबर 2018 की रिपोर्ट्स मिली, जिसके साथ रामदयाल उइके के बीजेपी में शामिल होने के बारे में बताया गया है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर रामदयाल उइके की 2018 में बीजेपी ज्वाइन करने की है, जिसे NIA जज रविंद्र रेड्डी के बीजेपी ज्वाइन करने का बताकर भ्रामक दावा किया गया है।