अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीदने को लेकर लगातार भारत पर टेरीफ़ लगाने की धमकी दे रहे है। इसी बीच सोशल मीडिया पर इजरायल के हवाले से एक बड़ा दावा वायरल हो रहा है। जिसके कहा जा रहा है कि इजरायल ने भारत से रूस से तेल की खरीद को तुरंत बंद करने की मांग की है।

Source: X
सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर चाइना इन इंग्लिश ने लिखा कि “ब्रेकिंग – तेल अवीव ने भारत से रूसी तेल खरीदना तुरंत बंद करने की मांग की”

Source: X
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि #ब्रेकिंग: #इज़राइल की मांग है कि #भारत तुरंत #रूसी और #ईरानी तेल ख़रीदना बंद करे #भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों को #अमेरिकी टैरिफ़ के प्रभाव से बचने के लिए स्थानीय स्तर पर बने सामान ख़रीदने का आदेश दिया है

Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी ऐसा ही दावा किया है। जिसे यहां पर देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने दावे से जुड़ी इजरायल और भारतीय मीडिया की रिपोर्ट की जांच की। लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली। जिसमे उल्लेख किया गया हो कि इजरायल ने भारत से रूस से खरीदे जा रहे तेल को बंद करने की मांग की हो।

जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने इजरायल के विदेश मंत्रालय की वेबसाईट की भी जांच की। लेकिन वहां पर हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

इसके साथ ही हमने X पर इजरायल विदेश मंत्रालय के आधिकारिक हेंडल को चेक किया। लेकिन हमें इस बारे में भी वहां कोई जानकारी नहीं मिली।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि इजरायल का भारत से रूसी तेल खरीदने की तुरंत बंद करने की मांग का दावा फेक है।

