Asim Munir and Gaurav Gogoi

फैक्ट चेकः आसिम मुनीर की कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई को मेडल देने की वायरल तस्वीर AI-जनरेटेड है

Fact Check hi Fake Featured

असम की जोरहाट लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की एक तस्वीर पाकिस्तानी सेना के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के साथ वायरल हो रही है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि आसिम मुनीर द्वारा गौरव गोगोई को मेडल पहनाया जा रहा है।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘जनरल असीम मुनीर ने गौरव गोगोई को सम्मानित किया! सीमाओं को पाटना—एक समय में एक पदक! जब आपकी वफ़ादारी संसद में दिए गए आपके भाषणों से भी ज़्यादा स्पष्ट हो जाए…’ (हिन्दी ट्रांसलेशन)

लिंक

सुदर्शन न्यूज के पत्रकार कुमार सागर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘गौरव गोगई की इतनी पॉपुलैरिटी पाकिस्तान के अंदर क्यों है..?’

लिंक

निष्कर्षः

DFRAC की टीम वायरल तस्वीर की जांच में पाया कि यह तस्वीर ओरिजिनल नहीं है, इसे एआई तकनीक से बनाया गया है। हमारी टीम ने एआई डिटेक्टर टूल Hive Moderation पर इस फोटो की जांच की। जांच में रिजल्ट सामने आया कि वायरल तस्वीर के एआई-जनरेटेड होने के चांस 99.1 प्रतिशत है, जिससे यह साफ होता है कि वायरल तस्वीर एआई-जनरेटेड है।

लिंक

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर गौरव गोगोई को पाकिस्तानी सेना के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर का मेडल पहनाते की तस्वीर एआई-जनरेटेड है। इसलिए यूजर्स का दावा फेक है।