Arun Govil

फैक्ट चेकः BJP सांसद अरुण गोविल का आधा-अधूरा बयान भ्रामक दावे के साथ वायरल

Fact Check hi Featured Misleading

संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है। विपक्ष द्वारा बिहार में चल रहे एसआईआर और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा भी किया गया। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूके और मालदीव की यात्रा पर भी गए। बीजेपी सांसद अरुण गोविल का एक बयान पीएम मोदी की इस विदेश यात्रा से जोड़ते हुए शेयर किया जा रहा है। यूजर्स का दावा है कि अरुण गोविल ने पीएम मोदी की विदेश यात्रा पर निशाना साधा है।

अरुण गोविल के बयान को शेयर करते हुए दिव्या कुमारी नामक यूजर ने लिखा, ‘बीजेपी पर भड़के बीजेपी सांसद अरुण गोविल. संसद शुरू होते ही विदेश भाग जाते है मोदी’

लिंक

वहीं कई अन्य यूजर्स द्वारा भी अरुण गोविल के बयान को शेयर कर ऐसा ही दावा किया जा रहा है। जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो को गौर से देखा। हमने पाया कि अरुण गोविल के बयान वाले वीडियो पर न्यूज एजेंसी एएनआई की माइक आईडी है और लोगो भी लगा है। इसके बाद हमारी टीम ने एएनआई के एक्स हैंडल को देखा। हमें यहां अरुण गोविल का पूरा बयान मिला, जिसमें उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा है। अरुण गोविल कहते हैं, “यह विपक्ष का बहुत खराब रवैया है। ससंद चलाने में कितना खर्चा होता है, उसका भी इन्हें ध्यान नहीं है। सरकार यह कह चुकी है वो हर विषय पर चर्चा करने के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष चर्चा नहीं करना चाहता, इनको सिर्फ शोर मचाना है।”

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद अरुण गोविल का अधूरा बयान शेयर किया गया है। गोविल ने बीजेपी की आलोचना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर निशाना नहीं साधा है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा था। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।