सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि गाजियाबाद स्थित एक होटल में हिन्दू नाबालिग लड़कियों का मुस्लिम युवकों द्वारा दुष्कर्म और सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उनका धर्मपरिवर्तन करवाया जाता है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस द्वारा होटल की जांच की जा रही है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए भगवा स्कॉड नामक यूजर ने लिखा, ‘इतना साथ दो की मामला योगी जी तक पहुंचे. गाजियाबाद के अवैध बने हुए मूनलाइट OYO होटल में नाबालिक हिन्दू लड़कियों से दुष्कर्म व सामूहिक दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के षडयंत्र का खुलासा. आरोप है कि यहाँ कम उम्र की नाबालिग हिंदू लड़कियों को टारगेट के तहत मुस्लिम युवकों द्वारा लाया जाता है, जहाँ उनके साथ दुष्कर्म और सामूहिक दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध किए जाते हैं। इतना ही नहीं, इन लड़कियों पर छांगुर बाबा की तर्ज पर धर्म परिवर्तन कराया जाता है। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने इस मामले में होटल मालिक शाहरुख और इकबाल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि सिर्फ़ कर्मचारी पर मुकदमा दर्ज कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई। आज चुप रहे, कल आपकी बेटी निशाना बनेगी! RT करो ताकि ये मामला दबे नहीं।@myogiadityanath @CMOfficeUP @Uppolice @ghaziabadpolice @kajal_jaihind योगी जी मूनलाइट OYO होटल को तत्काल बुलडोजर कार्रवाई सा सील किया जाए और इस घृणित साजिश में शामिल हर एक व्यक्ति—के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।‘

वहीं इस वीडियो को अन्नू चौधरी नामक एक अन्य यूजर द्वारा भी हिन्दू नाबालिग लड़कियों का लव जिहाद, दुष्कर्म और धर्मपरिवर्तन का दावा करते हुए शेयर किया गया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल दावे के संदर्भ में गाजियाबाद पुलिस के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल (POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD @ghaziabadpolice) को देखा। हम इस घटना के संदर्भ में गाजियाबाद पुलिस का एक पोस्ट मिला, जिसमें आरोपों को असत्य करार दिया गया है। पुलिस ने पोस्ट में बताया है, ‘उक्त प्रकरण का स्थानीय पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए मौके पर जाकर पूछताछ की गई तो उपरोक्त आरोप असत्य पाए गए। होटल के दस्तावेज चैक कर कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग को पत्राचार किया गया है । उक्त प्रकरण की जांच प्रचलित है । बाद जांच अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।’
निष्कर्षः
गाजियाबाद पुलिस के पोस्ट से साफ होता है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा असत्य है।